Mumbai , 4 अक्टूबर . Mumbai क्राइम ब्रांच यूनिट 11 ने एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश करते हुए 38 वर्षीय ठेकेदार रवि नरोत्तम शर्मा को गिरफ्तार किया. शर्मा पर आरोप है कि उसने एक शहर के ज्योतिषी को Prime Minister कार्यालय (पीएमओ) में अपने उच्च पदस्थ संबंध होने का झांसा देकर 74 लाख रुपए की ठगी की.
Police के अनुसार, शर्मा ने पीड़ित को एमएचएडीए की दो दुकानें दिलाने का झांसा दिया था. उसने दावा किया कि Prime Minister कार्यालय में उसकी पहुंच के चलते वह यह काम आसानी से करवा सकता है. भरोसा जताने के लिए आरोपी ने Governmentी दफ्तरों की नकली मुहरें भी दिखाई, जो अब Police ने बरामद कर ली हैं.
शर्मा को Police ने जल्द ही एस्पलैंड कोर्ट में पेश किया, जहां Police ने उसकी हिरासत मांगी ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके. अधिकारियों ने कोर्ट को बताया कि आरोपी के पास कई Governmentी विभागों की नकली मुहरें मिली हैं. इससे शक हो रहा है कि उसने कई अन्य लोगों को भी इसी तरह के घोटाले में फंसा रखा है.
Police अब शर्मा के बैंक खातों की जांच कर रही है और यह पता लगाने में लगी है कि कहीं उसके कुछ साथी या Governmentी अधिकारी भी इस ठगी के मामले में शामिल तो नहीं हैं. इस पूरे मामले का दायरा Police की जांच से कहीं बड़ा प्रतीत हो रहा है. माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान इस घोटाले के और भी चौंकाने वाले पहलू सामने आ सकते हैं.
आरोपी ने पीड़ित को भरोसा दिलाने के लिए नकली स्टाम्प पेश किया, जो आम व्यक्ति को धोखा देने के लिए काफी था.
Police ने जनता से अपील की है कि यदि उन्हें इस तरह के किसी भी संदिग्ध मामले की जानकारी हो तो तुरंत अधिकारियों को सूचित करें.
Mumbai क्राइम ब्रांच की यह गिरफ्तारी एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, जो आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े और तथ्य उजागर कर सकती है. Police ने कहा है कि जांच जारी है और जल्द ही इस मामले में और अहम खुलासे होने की संभावना है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
Rajasthan: कफ सिरप पर डॉक्टर का चौंकाने वाला खुलासा, टेस्ट के लिए ली दवा, 3 घंटे रहे बेहोश
Honeymoon Destination- भारत के सबसे लोकप्रिय हनीमून डेस्टिनेशन, जानिए इनके बारे में
राजस्थान में शहरी विकास को नई दिशा, भजनलाल सरकार के प्रयास से 18 लाख लोग होंगे लाभान्वित
India vs AUS Series- BCCI ने टेस्ट के बाद वनडे से भी रोहित शर्मी से छिनी कप्तानी, जानिए कैसा रहा कप्तान के रूप में हिटमैन का सफर
जयपुर के SMS अस्पताल में रोबोटिक तकनीक से किडनी ट्रांसप्लांट, मां ने बेटे को दिया जीवनदान