New Delhi, 29 अक्टूबर India की President द्रौपदी मुर्मू ने Wednesday को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान ‘राफेल’ में उड़ान भरी. इसके साथ ही उन्होंने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. President 29 अक्टूबर Wednesday को Haryana के अंबाला स्थित वायुसेना स्टेशन पहुंची थीं.
यहां उन्होंने वायुसेना के अत्याधुनिक लड़ाकू विमान ‘राफेल’ में सॉर्टी यानी उड़ान भरी. इस दौरान President ने फाइटर पायलट सूट व अन्य सभी आवश्यक उपकरण भी पहने. यह अवसर भारतीय वायुसेना के लिए गौरव का क्षण रहा. अंबाला भारतीय वायुसेना का एक प्रमुख एयरबेस है. यह एयरफोर्स स्टेशन राफेल लड़ाकू विमानों के स्क्वाड्रन की तैनाती का एक प्रमुख केंद्र भी है. यही कारण है कि इसे India की हवाई सुरक्षा का महत्वपूर्ण आधार माना जाता है.
गौरतलब है यह पहला अवसर नहीं है जब President द्रौपदी मुर्मू भारतीय वायुसेना के किसी फाइटर जेट में सवार हुई हों. President सचिवालय ने बताया कि इससे पहले President द्रौपदी मुर्मू ने 8 अप्रैल 2023 को असम के तेजपुर वायुसेना स्टेशन पर सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी. उस समय उन्होंने भारतीय वायुसेना के पायलटों के साथ अनुभव साझा करते हुए वायुसेना की दक्षता, अनुशासन और समर्पण की सराहना की थी.
रक्षा विशेषज्ञ मानते हैं कि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान ‘राफेल’ में President की यह उड़ान भारतीय वायुसेना की आधुनिकता, क्षमता और आत्मनिर्भर India के रक्षा प्रयासों का प्रतीक है.
Wednesday को President मुर्मू के इस दौरे के समय वायुसेना प्रमुख और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे. इसके माध्यम से President ने भारतीय वायुसेना के पराक्रम, तकनीकी दक्षता और सैन्य शक्ति के योगदान को सैल्यूट किया.
गौरतलब है कि देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन India की President, India की तीनों सेनाओं की सर्वोच्च कमांडर भी है. राफेल फाइटर जेट को भारतीय वायुसेना के लिए फ्रांस से खरीदा गया है. वायुसेना के बाद अब भारतीय नौसेना के लिए भी राफेल की खरीद की जा रही है. India और फ्रांस के बीच ‘राफेल मरीन’ लड़ाकू विमानों का सौदा तय हो चुका है. राफेल मरीन विमानों की खरीद के लिए यह Government-से-Government की डील है.
इस डील के तहत फ्रांस द्वारा भारतीय नौसेना को मरीन (एम) श्रेणी के 26 राफेल विमानों की आपूर्ति की जाएगी. तय सौदे के मुताबिक भारतीय नौसेना को फ्रांस द्वारा 26 राफेल मरीन फाइटर जेट की डिलीवरी दी जाएगी. इनमें से 22 फाइटर जेट सिंगल-सीटर होंगे. वहीं, नौसेना को चार ट्विन-सीटर वेरिएंट के ट्रेनिंग राफेल विमानों की डिलीवरी भी की जाएगी.
गौरतलब है Prime Minister Narendra Modi की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) ने नौसेना के लिए फ्रांस से 26 राफेल-एम लड़ाकू विमानों की खरीद को मंजूरी दी थी. सीसीएस से मिली इस मंजूरी के बाद यह डील हुई.
–
जीसीबी/एसके
You may also like

Google Pixel 10a का डिजाइन लीक — Pixel 9a जैसा ही लुक, स्पेसिफिकेशंस भी लगभग समान! – Udaipur Kiran Hindi

भारत-चीन के बीच रेयर अर्थ व्यापार में नई मंजूरी, हिटाची समेत तीन कंपनियों को लाइसेंस मिला

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री साय को नवीन विधानसभा भवन के लोकार्पण समारोह में शामिल होने का दिया आमंत्रण

रायपुर : उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी के भव्य मानस मंच के जीर्णोद्धार कार्य का किया लोकार्पण

धर्म परिवर्तन से पूर्व ही पुलिस ने अपहृत किशाेरी काे किया बरामद, आराेपित गिरफ्तार




