Mumbai , 22 सितंबर . शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ Bollywood’ कानूनी विवाद में फंसती दिखाई दे रही है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने Mumbai Police से Actor रणबीर कपूर, वेब सीरीज के निर्माताओं और नेटफ्लिक्स के खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश की है.
यह मामला धूम्रपान से जुड़े नियमों के उल्लंघन से जुड़ा है.
दरअसल, ‘बैड्स ऑफ Bollywood’ के एक सीन में रणबीर कपूर ई-सिगरेट पीते दिखाई दे रहे हैं. इस सीन में करण जौहर भी दिखाई दे रहे हैं. इस सीन में किसी तरह की लिखित चेतावनी भी नहीं दिखाई गई है.
इस सीन की शिकायत करते हुए एक शख्स विनय जोशी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को एक पत्र लिखा. उन्होंने कहा है कि यह युवा पीढ़ी को गलत तरीके से प्रभावित कर सकती है. याचिकाकर्ता के अनुसार, इस तरह का चित्रण युवा दर्शकों को गुमराह कर सकता है और अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिबंधित उत्पादों के सेवन को बढ़ावा दे सकता है, जिससे India में तंबाकू नियंत्रण मानदंडों का उल्लंघन होता है.
मामले का संज्ञान लेते हुए मानवाधिकार आयोग ने Mumbai Police को इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम 2019 के उल्लंघन का मामला दर्ज करने की सिफारिश की है. आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव को उचित कार्रवाई करने और ऐसी सामग्री पर तुरंत रोक लगाने का नोटिस जारी किया है जो युवा पीढ़ी को गलत तरीके से प्रभावित कर सकती है.
वहीं Mumbai के Police आयुक्त को इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के निर्माताओं और आयातकों की पहचान की जांच शुरू करने के लिए कहा गया है.
आयोग ने Mumbai Police को First Information Report दर्ज करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है.
आर्यन खान ने इस सीरीज को डायरेक्ट किया है. ‘बैड्स ऑफ Bollywood’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इस सीरीज में रणबीर कपूर का कैमियो रोल है. इस सीरीज में Bollywood की दुनिया दिखाई गई है. इसमें फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया का सच लोगों के सामने लाने की कोशिश की गई है.
–
जेपी/वीसी
You may also like
iPhone 17e: आने वाला है नया आईफोन, कीमत से फीचर्स तक खुल चुके हैं ये राज!
Advisory Regarding Cough Syrup : कफ सिरप को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी, लोगों से की खास अपील
संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति पद का दायित्व प्रोफेसर नंदकिशोर पांडेय ने संभाला
राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक की 61वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर` रोजाना लहसुन को इस खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी