New Delhi, 3 अक्टूबर . Patna में Friday को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना साझा घोषणा पत्र जारी किया. राजधानी के होटल मौर्य में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपChief Minister सम्राट चौधरी ने घोषणा पत्र को जारी किया.
इस दौरान Chief Minister नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान, ‘हम’ प्रमुख जीतनराम मांझी और आरएलएम के उपेंद्र कुशवाहा सहित एनडीए के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
घोषणा पत्र में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण और किसानों की समृद्धि पर विशेष जोर दिया गया है. एनडीए ने कहा कि यह संकल्प पत्र बिहार को अगले पांच वर्षों में आत्मनिर्भर, विकसित और आधुनिक राज्य बनाने का रोडमैप है.
एनडीए ने हर युवा के ‘सुनहरे भविष्य की गारंटी’ का वादा किया है. संकल्प पत्र के अनुसार, 1 करोड़ से अधिक Governmentी नौकरियां और रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे. हर जिले में मेगा स्किल सेंटर खोले जाएंगे, जो वैश्विक स्तर के ‘ग्लोबल स्किलिंग सेंटर’ के रूप में विकसित होंगे.
महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए Chief Minister महिला रोजगार योजना के तहत 2 लाख रुपए तक की सहायता दी जाएगी. 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ और ‘कोटिपति मिशन’ के माध्यम से उद्यमिता से जोड़ा जाएगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें.
किसानों के लिए ‘किसान सम्मान एवं एमएसपी गारंटी योजना’ लाई जाएगी. हर किसान को हर साल 3,000 रुपए की मदद दी जाएगी. साथ ही पंचायत स्तर पर धान, गेहूं, दलहन और मक्का की एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित की जाएगी. 1 लाख करोड़ रुपए के एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश से मत्स्य, दुग्ध और कृषि मिशन को गति दी जाएगी.
घोषणा पत्र में केजी से पीजी तक मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का वादा किया गया है. हर जिले के स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा और वर्ल्ड क्लास एजुकेशन एस्टेट की स्थापना होगी. स्वास्थ्य क्षेत्र में हर जिले में मेडिकल कॉलेज और आधुनिक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाए जाएंगे.
एनडीए ने बिहार में 7 नए एक्सप्रेसवे, 3,600 किमी रेल ट्रैक के आधुनिकीकरण और 4 नए शहरों में मेट्रो सेवा शुरू करने की घोषणा की है. औद्योगिक क्रांति के लिए 1 लाख करोड़ रुपए के निवेश से 10 नए इंडस्ट्रियल पार्क और ‘मेक इन बिहार’ मिशन शुरू किया जाएगा.
–
वीकेयू/एएस
You may also like

आज का वृषभ राशिफल, 1 नवंबर 2025 : आर्थिक लाभ पाएंगे, देखें और क्या होने वाला है आज

एकˈ वक्त था जब सलमान संग करती थीं रोमांस, आज चिकन बेचकर कमा रही हैं रोज़ी-रोटी﹒

मुख्यमंत्री से जेपीएससी सदस्य ने की मुलाकात

अनूपपुर: फरार पशु तस्करी का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

फेफड़ों को साफ करने के लिए आयुर्वेदिक ड्रिंक का सरल नुस्खा




