Mumbai , 6 अगस्त . Mumbai क्राइम ब्रांच को कुख्यात ड्रग तस्कर साजिद इलेक्ट्रिकवाला के अपहरण केस में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
Mumbai क्राइम ब्रांच ने ड्रग तस्कर साजिद इलेक्ट्रिकवाला के अपहरण और जबरन वसूली मामले में दो और आरोपियों अरमान मोहम्मद नासिर खान (33) और नीरव सोलंकी (54) को गिरफ्तार किया है. सोलंकी को गुजरात से ढूंढकर गिरफ्तार किया गया, जबकि अरमान खान को क्राइम ब्रांच ने गोरेगांव के ओबेरॉय मॉल से गिरफ्तार किया.
अब इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या बढ़कर 14 हो गई है. इनमें से 13 को पहले ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि अरमान खान को आगे की पूछताछ के लिए तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
अरमान खान, सरवर खान का एक जाना-माना सहयोगी है, जो भगोड़े अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर छोटा शकील के भाई अनवर बाबू शेख से जुड़ा है. उसका आपराधिक इतिहास रहा है.
आरोपी अरमान खान ने शिकायतकर्ता के अपहरण और जबरन वसूली की मांग करने में सक्रिय भूमिका निभाई थी. अपराध शाखा ने मामले में सभी 14 आरोपियों के खिलाफ मकोका लगाने के लिए एक औपचारिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया है. मामले की जांच जारी है.
इससे पहले 16 जुलाई को Mumbai क्राइम ब्रांच की टीम ने कानपुर से अपहृत ड्रग माफिया साजिद इलेक्ट्रिकवाला को सफलतापूर्वक कैद से मुक्त कराया था. इसका अपहरण Mumbai के पश्चिमी उपनगरों से कथित तौर पर ड्रग्स और पैसों से जुड़े विवाद के चलते किया गया था.
पुलिस के अनुसार, Mumbai से अंतरराष्ट्रीय एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग रैकेट चलाने के लिए कुख्यात साजिद इलेक्ट्रिकवाला का एक रियल एस्टेट एजेंट के साथ अपहरण कर लिया गया था, जो कथित तौर पर उसका सहयोगी था. पुलिस का मानना है कि अपहरण एमडी ड्रग के पैसों को लेकर हुए विवाद के चलते किया गया था.
–
एससीएच/एएस
The post मुंबई क्राइम ब्रांच ने ड्रग तस्कर अपहरण केस में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया appeared first on indias news.
You may also like
Raksha Bandhan 2025: इस बार भद्रा नहीं, राहु काल का साया, भूलकर भी इस समय न बांधें राखी!
बिहार देश का पहला राज्य, जहां चुनाव में हर बूथ पर वोटरों की अधिकतम संख्या 1200 होगी
15 साल में नरक दिखा देगा AI, 2027 से शुरू होगा बुरा दौर, डरा देगी गूगल के पूर्व अधिकारी की ये भविष्यवाणी
DUSU चुनाव से पहले आप की नई स्टूडेंट यूनियन की DU में एंट्री, नॉर्थ कैंपस में लगे पोस्टर, की गई ये अपील
प्रेमी जोड़े को जूतों की माला, खंभे से बांधकर पीटा, आपत्तिजनक हालत में मिले थे