सोलापुर, 24 सितंबर . Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने Wednesday को सोलापुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और स्थानीय लोगों को राहत का भरोसा दिलाया. Chief Minister ने कहा कि राज्य Government नागरिक-केंद्रित मदद प्रदान करेगी और किसी भी तरह की अतिरिक्त शर्तों को लागू करके पीड़ितों की सहायता से इनकार नहीं किया जाएगा.
मीडिया से बातचीत में सीएम फडणवीस ने बताया कि उन्होंने अभी कुछ गांवों का दौरा किया है, जहां भारी नुकसान हुआ है. बाढ़ के कारण कई इलाके पूरी तरह पानी में डूब गए हैं और कई बस्तियां प्रभावित हुई हैं.
Chief Minister ने एनडीआरएफ टीम की सराहना करते हुए कहा कि 22 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है और बचाव अभियान बखूबी संचालित किया जा रहा है. राज्य Government ने भी तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया है और इस उद्देश्य के लिए 2,000 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है.
फडणवीस ने आश्वासन दिया कि किसानों की मदद प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी और जिन लोगों को नुकसान हुआ है, उनकी भी मदद सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि सहायता में मानदंड निर्धारित होंगे, लेकिन नियमों को ज्यादा कठोर बनाकर किसी को भी राहत से वंचित नहीं किया जाएगा.
Chief Minister ने कहा कि दिवाली से पहले सभी प्रभावितों को मदद पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सूखा और बाढ़ जैसी आपदाओं में किसानों और आम नागरिकों दोनों की मदद अत्यंत जरूरी है. उन्होंने कहा कि राज्य Government की ओर से राहत कार्य पहले से शुरू है और केंद्र Government भी पीड़ितों की मदद करेगी. केंद्रीय Government ने एनडीआरएफ को अग्रिम राशि प्रदान की है ताकि राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा सके.
फडणवीस ने कहा कि राज्य Government उन लोगों की भी मदद करेगी जो मानदंडों के अनुसार सीधे सहायता के पात्र नहीं हैं. उन्होंने बताया कि जलग्रहण क्षेत्र के बाहर भी काफी बारिश हुई है, जिससे नुकसान बढ़ा है. खासकर किसानों की जमीन पर कटाव हुआ है, और उन किसानों की सहायता भी प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी.
–
पीआईएम/जीकेटी
You may also like
SSC CPO Recruitment 2025: दिल्ली पुलिस में SI बनने का शानदार मौका, 3073 पदों पर भर्ती, 16 अक्टूबर तक करें आवेदन
बरेली में बवाल! मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार, क्या है 'आई लव मोहम्मद' विवाद?
चार साल की बच्ची की डीप फ्रीजर में करंट लगने से मौत, दुकानदार फरार
सोशल मीडियो यूजर्स की बढ़ने वाली है टेंशन! Facebook और Instagram चलाने के लिए हर महीने देने होंगे इतने रुपये, जानिए पूरी जानकारी
Education News : भारी बारिश से MPSC प्रारंभिक परीक्षा स्थगित ,कब होगी नई तारीख, जानें यहां सबसे पहले