श्रीनगर, 29 अगस्त . जम्मू शहर में चौथे तवी पुल की मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भारतीय सेना के प्रति गहरा आभार जताया.
पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद, लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन सेना की तत्परता और समर्पण से यह पुल बेहद कम समय में दोबारा चालू कर दिया गया, जिससे स्थानीय लोगों में काफी उत्साह और गर्व की भावना है.
स्थानीय निवासी अल्ताफ ने भारतीय सेना की सराहना करते हुए से कहा, “उन्होंने बहुत बड़ी क्षतिपूर्ति की है और बहुत ही उत्कृष्ट काम किया है. जब सरकारी अधिकारी नाकाम हो जाते हैं, तो सबसे पहले भारतीय सेना ही आगे बढ़कर काम संभालती है. सेना ने समय रहते कदम उठाया और लोगों को बड़ी राहत दी. हमारी तरफ से उन्हें दिल से सलाम.”
एक अन्य स्थानीय नागरिक इम्तियाज अहमद ने कहा, “मैं इंडियन आर्मी को सलाम करता हूं. ये काम बहुत ही मुश्किल था, लेकिन सेना ने सुबह से लेकर शाम तक मेहनत करके इसे संभव कर दिखाया. जब भी कोई मुसीबत आती है, इंडियन आर्मी सबसे पहले मदद के लिए पहुंचती है. आज भी वही हुआ.” उन्होंने मौके पर ‘इंडियन आर्मी जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए.
स्थानीय निवासी लियाकत अली ने सेना की तारीफ करते हुए कहा, “भारतीय सेना दुनिया की नंबर 1 सेना है, जो हर समय लोगों की मदद के लिए तैयार रहती है. जो पुल टूटा हुआ था, उसे सेना ने महज एक दिन में ठीक कर दिया. अगर सेना यह काम नहीं करती, तो हमें शायद महीनों इंतजार करना पड़ता.”
लियाकत अली ने आगे कहा, “सेना ने हमेशा आपदा की घड़ी में लोगों की मदद की है. चाहे बाढ़ हो, भूस्खलन हो या कोई अन्य संकट, भारतीय सेना तुरंत मौके पर पहुंचती है और लोगों की जान बचाती है.”
स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक सुर में कहा कि यह सेना की तत्परता और सेवा भाव ही है जिसके कारण पुल का निर्माण इतनी तेजी से हो पाया.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
अपनी लाल साड़ी का पल्लू लहरा कर महिला ने रुकवाई ट्रैन टूटी पटरी पर गुजरने वाली थी रेलगाडी`
बरसों पुरानी खुजली को ख़त्म करने के अचूक उपाए, जानिए अभी
घर में इस जगह लटका दे फिटकरी का एक टुकड़ा इतना बरसेगा पैसा संभाल नही पाओगे`
आज का मौसम 30 अगस्त 2025: दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी का अलर्ट, यूपी-एमपी और बिहार में आज भारी बारिश की चेतावनी... वेदर अपडेट
श्रीनगर की सड़कों पर उमर अब्दुल्ला नहीं, एकनाथ शिंदे के होर्डिंग्स आ रहे नजर, वजह जान लीजिए