अगली ख़बर
Newszop

प्रदेश में इस्तगासों और अपराधों के मामलों में लगातार गिरावट, दो वर्षों में दर्ज हुई बड़ी कमी

Send Push

जयपुर, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran News). Rajasthan पुलिस की पारदर्शी, निष्पक्ष और फ्री-रजिस्ट्रेशन नीति का असर अब साफ दिखाई देने लगा है. प्रदेश में अपराध नियंत्रण और शिकायत निस्तारण की दिशा में उठाए गए ठोस कदमों से न केवल समग्र अपराधों में कमी आई है, बल्कि न्यायालयों के माध्यम से दर्ज होने वाले इस्तगासों में भी उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है.

इस्तगासों से दर्ज मामलों में 9.67% की कमी
पुलिस मुख्यालय की अपराध शाखा से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सीआरपीसी 156(3) (अब बीएनएसएस सेक्शन 175(3)) के तहत वर्ष 2023 में कुल 39,634 प्रकरण इस्तगासों से दर्ज हुए थे, जबकि 2024 में यह घटकर 37,794 रह गए. यानी एक वर्ष में 1,840 कम मामले दर्ज हुए और यह कमी 4.64% रही.
पिछले तीन वर्षों के अगस्त माह तक के आंकड़े देखें तो 2023 में 27,603, 2024 में 26,621 और 2025 में 24,046 प्रकरण इस्तगासों से दर्ज हुए. इस हिसाब से 2023 से 2024 में 3.56% और 2024 से 2025 में 9.67% की गिरावट आई है.

अपराधों में दो वर्षों में 19.45% की गिरावट
प्रदेश में समग्र अपराधों में भी बड़ी कमी दर्ज की गई है. अगस्त 2023 तक कुल 1,63,470 मुकदमे दर्ज हुए थे, जो 2024 में घटकर 1,52,936 और 2025 में और कम होकर 1,31,671 रह गए.
इस प्रकार 2023 की तुलना में 2025 में 31,799 मामले कम दर्ज हुए, जो 19.45% की गिरावट है. वहीं 2024 से 2025 की तुलना में अपराधों में 13.90% कमी आई है.

अगस्त माह के आंकड़े भी राहतभरे
माह विशेष पर गौर करें तो अगस्त 2024 में 16,927 मुकदमे दर्ज हुए थे, जबकि अगस्त 2025 में यह घटकर 15,470 रह गए. यानी इस अवधि में अपराधों में 8.61% की कमी दर्ज की गई.

जनता का बढ़ा विश्वास और त्वरित न्याय
इन आंकड़ों से साफ है कि शिकायतों को थानों पर ही दर्ज करने और उनके त्वरित निस्तारण की प्रक्रिया ने अदालतों का भार घटाया है. इससे आमजन को त्वरित न्याय मिला है और पुलिस पर जनता का विश्वास भी मजबूत हुआ है.

फ्री-रजिस्ट्रेशन नीति का असर
फ्री-रजिस्ट्रेशन प्रणाली के तहत थानों में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिक स्तर पर परीक्षण और समाधान किया जाता है. इस वजह से लोगों को अदालत जाकर इस्तगासे दाखिल करने की आवश्यकता कम हुई है. इस व्यवस्था ने न केवल पुलिस पर भरोसा बढ़ाया है बल्कि कानून-व्यवस्था को भी अधिक प्रभावी बनाया है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें