Next Story
Newszop

एच-1बी वीजा शुल्क बढ़ाने से सुरेंद्र राजपूत नाराज, पूछा-फिर अमेरिका हमारा मित्र कैसे?

Send Push

Lucknow, 20 सितंबर . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के एच-1बी वीजा शुल्क बढ़ाने के फैसले पर Saturday को कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने आपत्ति जताई. उन्होंने अमेरिका के इस कदम को शत्रुतापूर्ण व्यवहार बताया और सवाल उठाया कि ऐसी स्थिति में जब डोनाल्ड ट्रंप लगातार India के विरोध में कदम उठा रहे हैं तो वे हमारे कैसे हो सकते हैं?

कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने समाचार एजेंसी से बातचीत में अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के India विरोधी फैसले गिनाए. उन्होंने कहा कि हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए डोनाल्ड ट्रंप किसी भी हाल में हमारे मित्र नहीं हो सकते.

कांग्रेस नेता ने कहा कि अमेरिकी President ने India के हितों पर कुठाराघात करते हुए टैरिफ बढ़ाया. इसके बाद चाबाहार पोर्ट के निर्माण पर प्रतिबंध लगाया, जिससे India के व्यापारिक हितों पर कुठाराघात होगा. इस प्रतिबंध की वजह से India अपनी व्यापारिक गतिविधियों को Pakistan की सीमा को बिना स्पर्श किए मध्य एशिया और रूस सहित अन्य देशों के साथ नहीं कर पाएगा. फिर अमेरिका ने हमें ड्रग्स आपूर्तिकर्ता की सूची में डाल दिया.

इसके अलावा सुरेंद्र राजपूत ने सैम पित्रोदा के बयान को जायज ठहराते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया.

उन्होंने कहा कि यह बहुत ही हास्यास्पद स्थिति है कि एक तरफ जहां इन लोगों को India और Pakistan के बीच मैच का आयोजन कराने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है, वहीं दूसरी तरफ अगर सैम पित्रोदा अपने बयान में यह कह देते हैं कि उन्हें नेपाल, Pakistan और बांग्लादेश में घर जैसा महसूस होता है तो इन लोगों को मिर्ची लग जाती है.

कांग्रेस नेता ने कहा, “अब यह लोग सैम पित्रोदा के बयान पर सवाल उठा रहे हैं. मैं कहता हूं कि सैम पित्रोदा ने क्या गलत कहा है? क्या Pakistan 1947 से पहले India का हिस्सा नहीं था? क्या नेपाल के साथ हमारे रोटी-बेटी के संबंध नहीं रहे? निसंदेह रहे हैं, ऐसी स्थिति में मुझे नहीं लगता है कि सैम पित्रोदा ने कुछ गलत कहा है.

कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि ये लोग सैम पित्रोदा के बयान को लेकर हो-हल्ला कर रहे हैं, लेकिन यह नहीं कह रहे हैं कि उन्होंने Pakistanी आतंकवादियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा है कि Pakistan वैश्विक मंच पर आतंकवादियों को संरक्षण दे रहा है. ऐसा करके वह वैश्विक समुदाय के बीच में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन दुख की बात है कि भाजपा इसका जिक्र नहीं कर रही है. इससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि भाजपा के लोग सिर्फ सस्ती राजनीति करने पर आमादा हो चुके हैं.

उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ की ओर से ‘मिशन शक्ति चरण 5’ का शुभारंभ करने पर कांग्रेस नेता ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि सीएम को जरा यह बताना चाहिए कि अब तक उन्होंने मिशन चार में क्या-क्या किया है. इस संबंध में उन्हें बाकायदा श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. उन्हें यह बताना चाहिए कि किस तरह से उनके शासनकाल में आम लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं.

सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि दो साल की बच्ची से लेकर 60 साल की बुजुर्ग महिला तक कोई भी प्रदेश में सुरक्षित नहीं है, लेकिन दुख की बात है कि प्रदेश Government इस दिशा में कोई कदम उठाना जरूरी नहीं समझ रही है.

उन्होंने प्रदेश में महिलाओं की दुदर्शा का जिक्र करते हुए कहा कि आज प्रदेश में महिलाएं इतनी मजबूर हो चुकी हैं कि वे आत्मदाह करने पर बाध्य हो रही हैं . मैं कहूंगा कि Chief Minister को अब जुमलेबाजी से बचना चाहिए और यह बताना चाहिए कि उन्होंने प्रदेश की महिलाओं को अब तक कितना सम्मान दिया?

एसएचके/वीसी

Loving Newspoint? Download the app now