Patna, 6 अक्टूबर . कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने भाजपा Government पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जनता का असली नेता वही होता है जो सीधे तौर पर जनता के मुद्दों को उठाता है. इसके विपरीत, जो इन मुद्दों को दबाने की कोशिश करते हैं, वे खलनायक होते हैं. आलोक शर्मा ने साफ तौर पर कहा, “भाजपा खलनायक है, क्योंकि वह जनता से जुड़े सभी अहम मुद्दों को दबाना चाहती है.”
आलोक शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें जननायक कहा जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “जननायक की परिभाषा बहुत सीधी है. जो जनता के मुद्दों को उठाता है वही जननायक होता है. वहीं जो जनता के मुद्दों को दबाने की कोशिश करता है, वह खलनायक कहलाता है. राहुल गांधी जनता के मुद्दों को बेबाकी से उठाते हैं, इसलिए वे जननायक हैं. वहीं भाजपा लगातार जनता के मुद्दों को दबाने में लगी हुई है.”
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर भी आलोक शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “लोकतंत्र का यह त्योहार सभी के लिए खुशी की बात है कि चुनावी तारीखों का ऐलान होगा, लेकिन चुनाव आयोग बार-बार अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा है. Sunday को प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग ने मीडिया के कई सवालों का जवाब नहीं दिया. हमारा सवाल अभी भी कायम है कि कितने घुसपैठिए पाए गए हैं. चुनाव आयोग ने 22 लाख मृतक वोटर होने का दावा किया है, साथ ही लाखों वोट काटे जाने की बात भी कही है. लेकिन इन सभी के संबंध में अलग-अलग सूचियां अभी तक जारी नहीं की गई हैं.”
आलोक शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष रहने के बजाय एक पक्ष की सहायता करता नजर आ रहा है.
इसके अलावा, सरसंघचालक मोहन भागवत के एक बयान को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए. आलोक शर्मा ने कहा, “मुझे लगता है कि जुमलेबाजी हो रही है ताकि बड़े मुद्दों से जनता का ध्यान हटाया जा सके. यह सब एक तरह का ध्यान भटकाने का हथकंडा है.”
उन्होंने आरएसएस पर भी सवाल उठाते हुए कहा, “मोहन भागवत सबसे पहले आरएसएस का पंजीकरण कराएं और बताएं कि दिल्ली में बने मुख्यालय पर खर्च हुए सैकड़ों करोड़ रुपए कहां से आए.”
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
CWC 2025: एनेके बॉश ने दिखाया गजब का एथलेटिसिज़्म! मैडी ग्रीन को इस तरह जबदस्त डाइविंग कैच पकड़कर भेजा पवेलियन
ममता सरकार में भाजपा नेताओं की जान सुरक्षित नहीं : समीर उरांव
बाप रे! खुद के सिर में ही` ठोक ली 3 इंच की कील, डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके बचा ली जान
जब पति लकवे का शिकार हुआ,` तो` बिखर गई 30 साल की महिला की दुनिया… तन्हाई ने करीब ला दिया गैर मर्द, फिर हुआ वो अंजाम जिसने सबको चौंका दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं पर हमले की निंदा की, टीएमसी पर उठाए सवाल