New Delhi, 11 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी 243 सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल का दौर जारी है. मतदान खत्म होने के बाद Tuesday को कई एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आए. इस एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की Government बनती हुई दिख रही है.
चाणक्य एग्जिट पोल में एनडीए बहुमत के आंकड़े को पार करती हुई दिख रही है. पोल में एनडीए को 130-138 सीट, महागठबंधन को 100-108 सीट मिलती हुई दिखाई दे रही है. वहीं, अन्य दलों के खाते में 3-5 सीट जाती हुई दिखाई दे रही है.
पोल डायरी के एग्जिट पोल में भी एनडीए की Government बनती हुई दिखाई दे रही है. यहां एनडीए को 108-209 सीट मिलती हुई दिखाई दे रही है. वहीं, महागठबंधन महज 32-49 सीटों पर सिमटती हुई नजर आ रही है. इसके अलावा, अन्य दलों के खाते में 1-5 सीट मिलती हुई दिखाई दे रही है.
प्रजा पोल एनालिटिक्स के एग्जिट पोल में एनडीए को 186 सीट, महागठबंधन को 50 सीट और अन्य को 7 सीट मिलने का अनुमान है.
टीआईएफ रिसर्च के एग्जिट पोल में एनडीए को 145-163 सीट, महागठबंधन को 76-95 सीट और अन्य को 3-6 सीट मिलने का अनुमान है.
पी-मार्क के एगेजित पोल में भी एनडीए की Government बनती हुई दिखाई दे रही है. यहां एनडीए को 142-162 सीट और महागठबंधन को 80-98 सीट मिलती हुई दिखाई दे रही है. इसके अलावा, जनसुराज के खाते में 1-4 सीट तो वहीं, अन्य के खाते में 0-3 सीट जाती हुई दिखाई दे रही है.
हालांकि, एग्जिट पोल अंतिम परिणाम नहीं हैं. बिहार में किसकी Government बनेगी, यह 14 नवंबर को ही स्पष्ट होगा. बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं. यहां Government बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 122 है. प्रदेश में इस समय नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की Government है.
–
पीएसके
You may also like

Sapna Choudhary Dance Video : डांस फ्लोर पर सपना चौधरी का जलवा, अदाएं देखकर थम गई भीड़ की सांसें

एग्ज़िट पोल: बिहार में किसकी बन सकती है सरकार

Bigg Boss 19 का मास्टरमाइंड: गौरव खन्ना की रणनीति पर सबकी नजरें

IPL 2025: पूर्व CSK स्टार ने नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर को बताया मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स का टाॅप टारगेट

Shweta Sharma Sexy Video : श्वेता शर्मा ने किया बेहद बोल्ड डांस, शेयर किया सेक्सी वीडियो




