सियोल, 17 अगस्त . दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में Sunday को एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए.
अधिकारियों के अनुसार, आग पश्चिमी सियोल के मापो इलाके में स्थित 20 मंजिला इमारत की 14वीं मंजिल पर Sunday सुबह करीब 8:10 बजे भड़की. घटना के बाद 89 लोगों को तुरंत बाहर निकाला गया. मृतकों की पहचान एक 60 वर्षीय महिला और उसके 20 वर्षीय बेटे के रूप में हुई है.
दमकल विभाग ने बताया कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जबकि बाकी को मामूली चोटें आई हैं. आग की सूचना मिलने के बाद 252 कर्मियों और 79 वाहनों को मौके पर भेजा गया और करीब 10:42 बजे आग पर काबू पा लिया गया.
एजेंसी के अनुसार, जिस मंजिल पर आग लगी वहां स्प्रिंकलर सिस्टम नहीं लगा था. आग के सही कारणों की जांच की जाएगी.
गौरतलब है कि इसी साल 14 फरवरी को दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर बुसान में एक होटल के निर्माण स्थल पर लगी आग में छह मजदूरों की मौत हो गई थी और 25 घायल हुए थे. यह आग ‘बनयान ट्री’ होटल की इमारत के पहले तल पर ज्वलनशील इन्सुलेशन सामग्री से भड़की थी.
दमकल अधिकारियों ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे, तो इमारत धुएं से भर चुकी थी और मृतक वहीं मिले जहां आग लगी थी. संभावना है कि बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री होने के कारण वे बाहर नहीं निकल पाए. हेलीकॉप्टरों की मदद से कई लोगों को छत से सुरक्षित बाहर निकाला गया था.
–
डीएससी/
You may also like
Best Branded Laptops : काम और गेमिंग दोनों के लिए बेस्ट! Amazon सेल में मिल रहे लैपटॉप्स 33% तक सस्ते
दलीप ट्रॉफी 2025: ईशान किशन बाहर, आशीर्वाद स्वैन को टीम में जगह
राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दिए जवाब, क्या अब बंद हो जाएँगे सवाल?
सुहागरात की सेज पर पहुंचते ही चीख पड़ी दुल्हन, बहूˈ की आवाज सुनकर कमरे की तरफ दौड़ पड़े ससुराल वाले
Gaming Phones Under 25K : गेमिंग और स्पीड का तूफान! जानें 25K के अंदर आने वाले 3 सबसे दमदार फोन