ग्वालियर, 6 नवंबर . Madhya Pradesh के ग्वालियर के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के जंगलों में Police और डकैत योगी गुर्जर गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो Policeकर्मी घायल हो गए, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर योगी गुर्जर अपने साथियों समेत जंगलों में भागने में सफल रहा.
दरअसल, Police को सूचना मिली थी कि योगी गुर्जर और कल्ली गुर्जर गिरोह हस्तिनापुर और बेहट के बीच के जंगलों में डेरा डाले हुए हैं. इस पर एएसपी नागेंद्र सिकरवार के नेतृत्व में हस्तिनापुर और बेहट थानों की संयुक्त Police टीम रात में ही मौके पर पहुंची.
Police जब पहुंची तो डकैत जंगल में बनी एक झोपड़ी और मंदिर की छत पर सोए हुए थे. जैसे ही Police ने उन्हें घेरने की कोशिश की, बदमाशों ने छत से फायरिंग शुरू कर दी. Police ने भी जवाबी फायरिंग की, लेकिन घने अंधेरे और जंगल के रास्तों का फायदा उठाकर गिरोह फरार हो गया.
Police के अनुसार, दोनों तरफ से करीब 15 मिनट तक गोलियां चलीं, जिसमें बेहट थाना प्रभारी और हस्तिनापुर थाना के दरोगा घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुठभेड़ के बाद Police को मौके से कई खाली कारतूस के खोखे मिले हैं. फिलहाल पूरे इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. Police ने योगी गुर्जर गैंग के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है.
गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले इसी गिरोह ने तिघरा इलाके में शादी संबंध को लेकर एक गर्भवती महिला का अपहरण किया था, जिसे Police ने दूसरे दिन लंका पहाड़ से मुक्त कराया था.
ग्वालियर Police ने योगी गुर्जर और उसके साथियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. इसके अलावा श्योपुर Police ने 5 हजार और Rajasthan Police ने 15 हजार रुपए का इनाम योगी पर घोषित किया है. कुल मिलाकर उस पर 30 हजार रुपए का इनाम है. Police अब गिरोह की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है और फरार डकैतों की तलाश में जंगलों की खाक छान रही है.
Police अधिकारियों ने बताया कि योगी गुर्जर गैंग को पकड़ने के लिए Police लगातार अभियान चला रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
–
एसएके/पीएसके
You may also like

ये गलती छीन लेगी 1 साल के लिए फ्री मिला ChatGPT GO का सब्सक्रिप्शन, Reddit यूजर ने किया सावधान

7 नवंबर 2025 कर्क राशिफल : आर्थिक लाभ से घर आएंगी खुशियां, पत्नी से तकरार संभव

Stocks to Buy: आज Redington और CCL Products समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्नल

डोनाल्ड ट्रंप अगले साल आएंगे भारत! व्यापार वार्ता के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया बड़ा बयान, PM मोदी की जमकर तारीफ

7 नवंबर 2025 वृषभ राशिफल: आज मनचाही सफलता से खुलेगी किस्मत, दूर होंगे पुराने मनमुटाव




