गांधीनगर, 10 सितंबर . नेपाल में अशांति और हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच गुजरात सरकार ने वहां फंसे अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर रुख अपनाया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि Chief Minister भूपेंद्र पटेल नेपाल की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं और वहां मौजूद गुजराती नागरिकों की कुशलता व सुरक्षित वापसी के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
ऋषिकेश पटेल ने बताया कि हाल ही में बड़ी संख्या में गुजराती नागरिक पर्यटन और अन्य कारणों से नेपाल गए थे. State government उनकी सुरक्षा व कुशलता को लेकर पूरी तरह सतर्क है. सरकार का प्रयास है कि सभी गुजराती नागरिकों को सुरक्षित रूप से गुजरात वापस लाया जाए.
उन्होंने कहा, “Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने नेपाल की घटनाओं का तुरंत संज्ञान लिया है. बहुत सारे लोग नेपाल में घूमने फिरने के लिए जाते हैं, उन लोगों की व्यवस्था और सुरक्षा की चिंता करते हुए केंद्र सरकार से संपर्क किया है. केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया है कि नेपाल में फंसे सभी भारतीयों, विशेष रूप से गुजराती नागरिकों की सुरक्षा को लेकर वे भी गंभीर हैं.”
स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने आगे कहा कि हमारा एकमात्र उद्देश्य यह है कि किसी भी गुजराती या भारतीय नागरिक को कोई परेशानी न हो. उनकी सुरक्षित वापसी के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.
इससे पहले, गुजरात से आने वाले राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने दावा किया कि नेपाल में गुजरात के 18 लोग फंसे हुए हैं. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर उड़ानें ठप हैं. हमारे बहुत से भारतीय वहां फंस गए हैं. गुजरात के केनन पटेल ने फोन पर बताया कि उनके साथ 18 गुजराती लोगों का ग्रुप भी फंस गया है.”
कांग्रेस सांसद ने सरकार से अनुरोध किया कि तुरंत नागरिकों को भारत आने के लिए व्यवस्था की जाए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
बता दें कि नेपाल में 26 social media प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध और उसके बाद भड़के जन-आंदोलन, जिसे ‘जेन-जेड विरोध’ के नाम से जाना जा रहा है, के कारण वहां अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है. इस अशांति में कम से कम 19 लोगों की मौत और सैकड़ों के घायल होने की खबर है, जिसके चलते नेपाल के Prime Minister केपी शर्मा ओली ने Tuesday को इस्तीफा दे दिया.
–
डीसीएच/
You may also like
ये शख्स कभी बेचता था सब्जी आज करोड़ों` की कंपनी का है मालिक भावुक कर देगी संघर्ष की कहानी
12 अक्टूबर को 34 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में सम्पन्न होगी राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा
देश के प्रत्येक हिस्से में संघ के स्वयंसेवक समाज निर्माण एवं भारत भक्ति में निभा रहे सक्रिय भूमिका : क्षेत्र प्रचारक अनिल
यह सबके साथ होता है... सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को बनाया था कप्तान, अब हटाए जाने पर क्या कहा?
10 करोड़ की मालकिन है ये हसीन लड़की` फिर भी नहीं मिल रहा ढंग का पति क्या आप करेंगे शादी?