नई दिल्ली, 2 मई . एप्पल ने जनवरी-मार्च तिमाही में भारत सहित दुनिया के कई देशों में रिकॉर्ड ग्रोथ दर्ज की है. इसके साथ ही कंपनी दुनियाभर में नए रिटेल स्टोर खोलने की योजना बना रही है.
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा, “तिमाही के दौरान एप्पल ने दो नए रिटेल स्टोर खोले हैं. हम यूएई में एक नया रिटेल स्टोर, सउदी अरब में ऑनलाइन स्टोर और इस वर्ष के अंत में भारत में नए रिटेल स्टोर शुरू करेंगे.”
सॉफ्टवेयर में कंपनी ने अभी आईओएस 18.4 जारी किया है, जिसने एप्पल इंटेलिजेंस को फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली, स्पेनिश, जापानी, कोरियाई और चीनी सहित अधिक भाषाओं में पेश किया है.
मार्च तिमाही में एप्पल की आय 95.4 अरब डॉलर रही है. इसमें सालाना आधार पर 5 प्रतिशत से अधिक का उछाल देखा गया है. प्रति शेयर आय 1.65 डॉलर रही है. इसमें सालाना आधार पर 8 प्रतिशत का उछाल देखा गया है.
कुक ने एक बयान में कहा, “एप्पल ने मजबूत तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जिसमें सर्विसेज में दोहरे अंकों की वृद्धि हुई है.”
उन्होंने कहा, “हमें अपने प्रोडक्ट लाइनअप में आईफोन 16ई को जोड़ा है और एप्पल सिलिकॉन की असाधारण क्षमताओं का लाभ उठाने वाले शक्तिशाली नए मैक और आईपैड पेश किए हैं और हमें यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हमने पिछले एक दशक में अपने कार्बन उत्सर्जन में 60 प्रतिशत की कटौती की है.”
एप्पल के मुख्य वित्तीय अधिकारी केवन पारेख ने कहा कि मार्च तिमाही में ईपीएस में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई और ऑपरेशनल कैश फ्लो 24 अरब डॉलर रहा, जिससे कंपनी शेयरधारकों को 29 अरब डॉलर लौटा सकी है.
एप्पल के निदेशक मंडल की ओर से कंपनी के सामान्य शेयर के लिए 0.26 डॉलर प्रति शेयर का कैश डिविडेंड घोषित किया गया है. इसमें सालाना आधार पर 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
डिविडेंड का भुगतान 15 मई, 2025 को शेयरधारकों को किया जाएगा और इसकी रिकॉर्ड डेट 12 मई, 2025 है.
–
एबीएस/
The post first appeared on .
You may also like
लस्ट स्टोरीज में कियारा आडवाणी की जगह होती कृति सेनन, मां ने नहीं दी इजाजत...
.कहानी भारत की पहली मुस्लिम लेडी डकैत की, जानिए पुलिसवालों की हत्या के बाद डकैतन क्यों काट ले जाती थी उंगलियां▫ 〥
Interpol की तर्ज पर बना BharatPol, विदेशों में छिपे भगोड़ों की अब खैर नहीं 〥
Aapki Beti Hamari Beti Yojana: बेटी के जन्म पर मिलने वाली राशि की समयसीमा बढ़ी, अब इतने टाइम बाद मिलेंगे पैसे 〥
बिल गेट्स की प्रेरणादायक कहानी: अमीरी का असली मतलब