Lucknow, 12 अक्टूबर . India रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश भर में 31 अक्टूबर को ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाएगा. Government और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मिलकर इसे भव्य-दिव्य बनाएगी. वहीं, 31 अक्टूबर से 26 नवंबर के बीच ‘सरदार 150 यूनिटी मार्च’ आयोजित किया जाएगा. इसका हिस्सा प्रदेश के हर जनपद के खिलाड़ी, कलाकार समेत पांच-पांच युवा बनेंगे.
सभी युवा लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मभूमि से लेकर केवड़िया, Gujarat, तक की 150 किलोमीटर की यात्रा से जुड़ेंगे. इन सभी को चार प्रमुख केंद्रों होते हुए सरदार साहब की पावन जन्मभूमि तक बस से पहुंचाया जाएगा. इसके बाद यहां से सभी 150 किलोमीटर की पदयात्रा में शामिल होंगे.
इस राष्ट्रीय पदयात्रा में सरदार साहब की जन्मभूमि करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक की यात्रा Gujarat में आयोजित होगी. यह राष्ट्रीय पदयात्रा होगी, जिसमें हजारों युवा अभियान का हिस्सा बनेंगे. सभी युवा जन जागरण अभियान के विभिन्न कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएंगे. यह जानकारी Sunday को Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को दी.
सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश की हर Lok Sabha क्षेत्र में तीन दिवसीय 8 से 10 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली जाएगी, जो सभी विधानसभा से होकर गुजरेगी. पदयात्रा से पहले स्थानीय स्तर पर आम जनमानस में जागरूकता पैदा करने के लिए कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. इसमें India की एकता और अखंडता में सरदार साहब के योगदान पर निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित संगोष्ठी, नुक्कड़-नाटक आदि होंगे. इसके अलावा, युवाओं के लिए ‘नशा मुक्त India शपथ ग्रहण कार्यक्रम’, विभिन्न क्षेत्रों में ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘लोकल फॉर ग्लोबल’ अभियान का आयोजन होगा. योग और स्वास्थ्य से संबंधित शिविर भी लगेंगे. पूरे प्रदेश में विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा. पदयात्रा के दौरान स्थानीय कमेटियों, विभिन्न समाजसेवी संगठनों, सांस्कृतिक संगठनों द्वारा सरदार साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण-श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
सीएम योगी ने बताया कि ‘अखंड भारत’ से ‘आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल और राष्ट्रीयता से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे. कार्यक्रमों को मंत्री, सांसद, विधायक समेत सभी कार्यकर्ताओं द्वारा ‘माई भारत’, ‘एनसीसी’, ‘एनएसएस’ आदि द्वारा अभियान को सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा. 31 अक्टूबर (वल्लभ भाई पटेल की जयंती) से 26 नवंबर (संविधान दिवस) तक वृहद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी होने के साथ ही ‘अखंड भारत’ के शिल्पी भी हैं. ‘अखंड भारत’ का जो स्वरूप हमें आज दिखाई देता है, इसके शिल्पी के रूप में पूरा India लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का स्मरण करता है, उनके प्रति सदैव कृतज्ञता ज्ञापित करता है. देश के अंदर सैकड़ों रियासतों को India गणराज्य का हिस्सा बनाने और फिर India के वर्तमान स्वरूप को उन्होंने उस समय जिस दूरदर्शिता और सूझ-बूझ के साथ लागू किया था, आज वह India हम सबको देखने को मिलता है. हर व्यक्ति जानता है कि उस समय कुछ रियासतें ऐसी भी थीं, जिसमें (जूनागढ़ का नवाब और हैदराबाद का निजाम) आदि मनमानी करना चाहते थे, लेकिन लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के सामने उनकी एक न चली. अंततः लौह पुरुष के दृढ़ निश्चय के सामने उन्हें India छोड़ना पड़ा. ये दोनों रियासतें भी India का हिस्सा बनीं.
Chief Minister ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में पूरा देश 2014 से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाता है. भारतीय जनता पार्टी 2014 से ही ‘रन फॉर यूनिटी’ आयोजित कर रही है. India रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर देश और प्रदेशभर में 31 अक्टूबर को ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाएगा.
–
विकेटी/एसके
You may also like
सीएम योगी के निर्देश पर संवर रहा कमजोर परिवार की बेटियों का भविष्य
डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल ने देखा 'क्राफ्ट रूट्स' मॉडल
ट्रंप के आने से ठीक पहले हमास का बड़ा दांव, 20 ज़िंदा बंधकों को छोड़ने को तैयार
W,W,W,W,W: Annabel Sutherland ने रचा इतिहास, Women's ODI में ये कारनामा करने वाली बनीं दुनिया की पहली खिलाड़ी
महाराष्ट्र में फर्जी डॉक्टर का भंडाफोड़: बिना डिग्री के चलाता था क्लिनिक