Mumbai , 29 अक्टूबर . मशहूर Actress दिव्या दत्ता ने Actress तब्बू की तारीफ की. उन्होंने Wednesday को तब्बू की वीडियो पोस्ट कर Actress के साथ फिल्म ‘जिंदगी खूबसूरत है’ के यादगार लम्हों को ताजा किया.
दिव्या ने तब्बू के साथ साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘जिंदगी खूबसूरत है’ में काम किया था, जहां उनकी तब्बू के साथ खासी बॉन्डिंग हो गई थी.
Actress ने पुराने दिनों को याद करते हुए तब्बू के साथ एक मोंटाज वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमने साथ में बहुत पहले एक फिल्म में काम किया था, जिसका नाम ‘जिंदगी खूबसूरत है’ था. उसके बाद से जो हमारे बीच प्यार है, वो आज भी बरकरार है. अंदर से बाहर तक खूबसूरत. सुपर टैलेंटेड. तब्बू.”
दिव्या ने वीडियो के साथ सॉन्ग ‘चांद बालियां’ ऐड किया. इस गाने के बोल, संगीत और गायिकी आदित्य ए. ने की है. यह गाना रिलीज के बाद social media पर काफी ट्रेंड हुआ था.
फिल्म ‘जिंदगी खूबसूरत है’ साल 2002 में रिलीज हुई थी. मनोज पुंज द्वारा निर्देशित फिल्म में गुरदास मान, तब्बू, दिव्या दत्ता और सोनू सूद मुख्य भूमिका में थे. फिल्म का निर्माण मंजीत मान ने किया था.
यह फिल्म एक पिता की कहानी है, जो मानसिक रूप से पीड़ित बेटी की खुशी के लिए एक गायक का अपहरण करता है.
दिलचस्प बात यह है कि ‘लाइफ इज ब्यूटीफुल’ नाम की एक प्रसिद्ध इतालवी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म भी है, जो एक यहूदी व्यक्ति की कहानी पर आधारित है, जिसमें एक पिता अपने बेटे को नाजी एकाग्रता शिविर से बचाने के लिए कल्पना का उपयोग करता है.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
 - दिल्ली के चिड़ियाघर में टाइगर और विजिटर्स के बीच होगी सिर्फ कांच की दीवार, ऐसा करने वाला बनेगा देश का पहला जू
 - अर्जुन बिजलानी और सिकंदर खेर का जन्मदिन, बिग बॉस 19 में नया ड्रामा
 - राजस्थान में एसआईआर लागू होने के बाद कोटा में भी शुरू हुई कार्रवाई — जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक
 - कोटा में फूड विभाग की बड़ी कार्रवाई — ओआरएस के नाम पर बेचे जा रहे भ्रामक पेय पदार्थ जब्त, नमूने जांच के लिए भेजे गए
 - राजस्थान हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला — दिवंगत कर्मचारी की बहू को अनुकंपा नियुक्ति, अजमेर डिस्कॉम को वेतन भुगतान का आदेश




