New Delhi, 9 सितंबर . केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह ने Tuesday को कहा कि यूएस टैरिफ भारत के टेक्सटाइल क्षेत्र के लिए निर्यात बास्केट में विविधता अवसर लाने आ अवसर है. सरकार नए बाजार तलाशने के लिए 40 देशों पर फोकस कर रही है.
समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए Union Minister ने कहा कि सरकार ने बड़े और छोटे दोनों प्रकार के टेक्सटाइल क्षेत्र के निर्यातकों के साथ बातचीत की है और सभी ने Prime Minister Narendra Modi की ओर से लिए गए निर्णयों पर भरोसा जताया है.
उन्होंने टैरिफ पर बोलते हुए कहा कि दुनिया का टैक्सटाइल बाजार 800 अरब डॉलर का है. हमारा निर्यात 36 अरब डॉलर का है. अभी हम 40 ऐसे देशों पर फोकस कर रहे हैं, जिनका बाजार 600 अरब डॉलर का है. इसके साथ, सरकार उन 15 देशों पर भी फोकस कर रही हैं, जिनके साथ हमारा एफटीए (फ्री ट्रेड एग्रीमेंट) है.
उन्होंने आगे कहा कि टैरिफ एक ट्रांजिशन फेस लेकर आया है. इससे कुछ महीने परेशानी हो सकती है, लेकिन यह एक बड़ा अवसर भी लेकर आया है.
Union Minister ने आगे कहा कि भारत का अमेरिका को टेक्सटाइल निर्यात 10-12 अरब डॉलर है. इसमें से करीब 70 प्रतिशत हम निर्यात कर चुके हैं. सरकार इंडस्ट्री को राहत पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है.
भारत पिछले कुछ वर्षों में मध्य पूर्व, यूरोप, लैटिन अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में निर्यात के जरिए अपनी एक्सपोर्ट बास्केट में विविधता लाने में सफल रहा है. इससे देश को अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव को भी कम करने में सफलता मिली है.
यूरोपियन टाइम्स के एक आर्टिकल के अनुसार, हालांकि, भारत के लिए यूएसए सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य बना हुआ है, लेकिन पिछले तीन वित्तीय वर्षों में अमेरिका को भेजी जाने वाली अधिकांश प्रमुख वस्तुएं विश्व भर के 15 से अधिक अन्य प्रमुख बाजारों में भी निर्यात की गई हैं.
–
एबीएस/
You may also like
रोहित शर्मा को संन्यास ले लेना चाहिए... बेइज्जत होने से अच्छा मत खेलो, गौतम गंभीर के खिलाफ दिग्गज ने खोला मोर्चा
Jokes: एक औरत अपने आशिक के साथ घूम रही थी, उतने में उसके पति ने देख लिया… पढ़ें आगे
Jolt To Shilpa Shetty: धोखाधड़ी मामले में शिल्पा शेट्टी को बॉम्बे हाईकोर्ट से झटका, अदालत ने पहले ये काम करने की रख दी शर्त
ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ी, पूरी एशेज सीरीज से बाहर रह सकते हैं पैट कमिंस : रिपोर्ट
तेलंगाना में दो और कफ सिरप पर बैन, नोटिस जारी