पटना, 23 अप्रैल . बिहार सरकार ने मंगलवार शाम भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के कई वरिष्ठ अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया. कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है.
गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था) पंकज कुमार दाराद को अगले आदेश तक आतंकवाद निरोधक दस्ता, पटना का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है तथा (विधि-व्यवस्था) एवं विशेष निगरानी इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसके अलावा कमजोर वर्ग अपराध अनुसंधान विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. अमित कुमार जैन को मद्य निषेध के अपर पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
अधिसूचना के अनुसार, तकनीकी सेवाएं और संचार के पुलिस महानिरीक्षक राकेश राठी को आर्थिक अपराध इकाई (साइबर क्राइम) का अतिरिक्त प्रभार समाप्त करते हुए विशेष शाखा का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के पुलिस महानिरीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा को पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) का अतिरिक्त प्रभार तथा पुलिस उप महानिरीक्षक (कार्मिक) बाबू राम को अगले आदेश तक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (उत्तरी मंडल) का पुलिस उप महानिरीक्षक बनाया गया है.
अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस उप महानिरीक्षक जयंतकांत को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो का पुलिस उप महानिरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसके अतिरिक्त आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस उप महानिरीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों को मद्य निषेध विभाग के उप महानिरीक्षक के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है जबकि आतंकवाद निरोधक दस्ता के उप महानिरीक्षक राजीव मिश्रा को मद्य निषेध विभाग के उप महानिरीक्षक की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.
राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के पुलिस उप महानिरीक्षक अभय कुमार लाल को बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर का उप निदेशक बनाया गया है जबकि उप महानिरीक्षक, रेल तौहीद परवेज को अपराध अनुसंधान विभाग का उप महानिरीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग के उप महानिरीक्षक राजेन्द्र कुमार भील को कार्मिक का उप महानिरीक्षक, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस -3, गया के समादेष्टा दीपक रंजन को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस -17 बोध गया का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
इसके अलावा विधि व्यवस्था पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन-एक को आर्थिक अपराध इकाई का पुलिस अधीक्षक, बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर के सहायक निदेशक बीणा कुमारी को पुलिस अधीक्षक, रेल, मुजफ्फरपुर तथा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस -12 सुपौल के समादेष्टा अशोक कुमार प्रसाद को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) की जिम्मेदारी दी गई.
पुलिस अधीक्षक, रेल, मुजफ्फरपुर, विनय तिवारी को साइबर अनुसंधान एवं अभियान का पुलिस अधीक्षक तथा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस -17 बोध गया के समदेष्टा चंद्रप्रकाश को सहायक निदेशक, बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर बनाया गया है.
–
एमएनपी/
The post first appeared on .
You may also like
कृषि विश्वविद्यालय में आज मनाया जाएगा 'अक्ती तिहार' , कुलपति डॉ. चंदेल करेंगे मिट्टी और बीजों की पूजा
शख्स ने गुस्से में निगल लिया कंडोम चढ़ा केला, थोडी ही देर में मारने लगा चीखें, डाक्टर ने… 〥
Akshaya Tritiya 2025 Vrat Katha: अक्षय तृतीया पर जरूर पढ़ें यह पावन कथा, मिलता है अक्षय पुण्य और सौभाग्य
कई साल बाद आया ऐसा शुभयोग इस गुरुवार सूर्यदेव की बरसेगी कृपा मिलेंगी खुशियाँ ही खुशियाँ
Multiple Bank Accounts : एक से ज़्यादा बैंक अकाउंट? जानें कैसे हो सकता है पैसों का नुकसान, CIBIL स्कोर पर असर और धोखाधड़ी का खतरा!