Next Story
Newszop

शादी, विवाद और सलाखें, सलमान के करीबी अभिनेता का ऐसा था फिल्मी सफर

Send Push

New Delhi, 27 जुलाई . ‘वांटेड’, ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, और ‘कहीं प्यार ना हो जाए’. ये वो फिल्में हैं, जिनका नाम सुनते ही बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान की तस्वीर जहन में उभरती है. लेकिन इन फिल्मों में एक ऐसे अभिनेता भी थे, जिन्होंने भले ही मुख्य भूमिका न निभाई हो, मगर अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता. हम बात कर रहे हैं दिवंगत अभिनेता इंदर कुमार की, जिन्होंने अपने फिल्मी और टेलीविजन करियर में कई यादगार किरदार दिए. इसके बावजूद, उन्हें वह पहचान और मुकाम नहीं मिल सका, जिसके वे सही मायनों में हकदार थे.

इंदर कुमार अपनी दमदार एक्टिंग और आकर्षक व्यक्तित्व के लिए पहचाने जाते थे. उन्होंने 1990 और 2000 के दशक में कई मशहूर बॉलीवुड फिल्मों में यादगार किरदार निभाए. खासकर सलमान खान के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा. हालांकि, उनके करियर और निजी जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव भी आए. इसके बावजूद उनका आकलन हमेशा एक ऐसे अभिनेता के तौर पर हुआ जिसकी प्रतिभा में अपार संभावनाएं थी.

26 अगस्त 1973 को राजस्थान के jaipur में पैदा हुए इंदर कुमार ने अपनी शिक्षा Mumbai के मशहूर सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से पूरी की. इसके बाद सरदार वल्लभभाई पटेल विद्यालय से उन्होंने ग्रेजुएशन किया. बताया जाता है कि सेंट जेवियर्स में पढ़ाई के दौरान उन्हें एक्टिंग का शौक लगा था. वे एक्टर बनना चाहते थे और इंदर के इस सपने को पूरा करने में उनके गुरु राजू करिया ने अहम योगदान दिया, जिनकी वजह से उनकी बॉलीवुड में एंट्री हो पाई.

1996 में आई फिल्म ‘मासूम’ से इंदर का बॉलीवुड में डेब्यू हुआ था. उन्होंने अपने करियर में 20 से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘वांटेड’ (2009), ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ (2002), ‘कहीं प्यार न हो जाए’ (2000), और ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ (1996) जैसी फिल्में शामिल हैं. सलमान खान के साथ उनकी नजदीकी दोस्ती थी, और वे उनकी कई फिल्मों में सहायक भूमिकाओं में नजर आए. इसके अलावा, वे अक्षय कुमार और सनी देओल जैसे अभिनेताओं के साथ भी काम कर चुके थे.

इंदर ने टेलीविजन में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. उन्होंने एकता कपूर के मशहूर टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मिहिर विरानी का किरदार निभाया था. हालांकि, बाद में इस शो में रोनित रॉय ने उन्हें रिप्लेस किया था. वे कई सालों तक फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहे, लेकिन उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘वांटेड’ (2009) से हिंदी सिनेमा में वापसी की, जो एक ब्लॉकबस्टर हिट रही. उनकी आखिरी फिल्म ‘हु इज द फर्स्ट वाइफ ऑफ माई फादर’ (2017) थी.

फिल्मों की तरह उनकी जिंदगी में भी काफी उतार-चढ़ाव आए. इंदर ने तीन शादियां कीं, जिसमें पहली शादी 2003 में फिल्म प्रमोटर राजू करिया की बेटी सोनल करिया से हुई, लेकिन यह रिश्ता पांच महीने में ही टूट गया. इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी कमलजीत कौर (2009) से की, लेकिन आपसी मतभेदों के कारण दो महीने के अंदर ही ये शादी भी टूट गई. साल 2013 में उन्होंने पल्लवी सर्राफ से शादी की, जिनसे उनकी एक बेटी भावना (2014) भी है.

2014 में एक मॉडल से बलात्कार और मारपीट के आरोपों के कारण इंदर के करियर को काफी नुकसान हुआ. रेप के आरोप में उनकी गिरफ्तारी भी हुई, लेकिन जेल से रिहा होने के बाद उनका फिल्मी करियर कभी परवान नहीं चढ़ पाया. 44 साल की उम्र में इंदर ने 28 जुलाई 2017 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

एफएम/एएस

The post शादी, विवाद और सलाखें, सलमान के करीबी अभिनेता का ऐसा था फिल्मी सफर appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now