पटना, 14 मई . भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की पहली पुण्यतिथि पटना के रवींद्र भवन में पूरे सम्मान के साथ मनाई गई. इस अवसर पर उनकी पत्नी ने इस साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से सक्रिय राजनीति में कदम रखने के संकेत दिए.
अपनी स्पष्ट सोच, व्यक्तित्व और दशकों के राजनीतिक योगदान के लिए याद किए जाने वाले सुशील मोदी को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.
उपस्थित लोगों में उनकी पत्नी जे.सी. जॉर्ज मोदी भी शामिल थीं, जिन्होंने अपने दिवंगत पति को भावुकतापूर्वक याद किया.
राजनीतिक संकेत देते हुए उन्होंने पहली बार सार्वजनिक रूप से कहा, “मैं चुनाव लड़ सकती हूं, लेकिन निर्णय पार्टी को लेना है.”
पूर्व प्रोफेसर ने कहा कि यदि उन्हें सक्रिय राजनीति में प्रवेश करने के लिए कहा गया तो वह भाजपा के निर्णय का पूरा सम्मान करेंगी और उसका पालन करेंगी.
रवींद्र भवन में कार्यक्रम के दौरान बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, अवधेश नारायण सिंह, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, नवादा सांसद विवेक ठाकुर, धर्मशीला गुप्ता, भुक्खु भाई दलसानिया, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे समेत अन्य मौजूद थे.
कार्यक्रमों के तहत राजेंद्र नगर रोड नंबर 8 में एक और श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की कि रोड नंबर 8 स्थित स्थानीय पार्क का नाम बदलकर उनके दिवंगत मित्र और सहयोगी की स्मृति में ‘सुशील कुमार मोदी पार्क’ रखा जाएगा.
सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए अपने लंबे जुड़ाव को याद किया और उन्हें सिद्धांत और समर्पण वाला व्यक्ति बताया.
उन्होंने कहा कि सुशील मोदी की पुण्यतिथि पर हर साल राजकीय समारोह मनाया जाएगा. इसके अलावा, उन्होंने पार्क में दिवंगत नेता की प्रतिमा लगाने की घोषणा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह काम जल्द पूरा किया जाए.
–
एकेएस/एकेजे
You may also like
Vivo V60 vs OnePlus Nord 5: किस फोन में है पावरफुल प्रोसेसर और दमदार फीचर्स?
विद्या मंदिर को दिया वाटर फिल्टर
मुख्यमंत्री अपैरल-टेक्सटाइल के वैश्विक ब्रांड्स के उद्योगपतियों से करेंगे निवेश संवाद
राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरणों में होंगे समझौते
राजगढ़ःमानसिक विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल