Next Story
Newszop

फैंस का इंतजार खत्म! 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का टीजर इस दिन होगा आउट

Send Push

Mumbai , 25 अगस्त . ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में अभिनेता वरुण धवन और जाह्नवी कपूर को एक बार फिर साथ देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं. वहीं, मेकर्स भी उत्सुकता बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पहले उन्होंने social media पर फिल्म का पोस्टर साझा किया था और अब टीजर की जानकारी देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है.

मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की रिलीज डेट के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मंडप सजेगी, महफिल जमेगी…पर सनी और तुलसी की एंट्री सारी स्क्रिप्ट बदल देगी. टीजर 28 अगस्त Thursday को रिलीज होगा. फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.”

फैंस उनकी पोस्ट देखकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहीं, कमेंट सेक्शन पर वे ‘हार्ट’ और ‘फायर’ जैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “इंतजार नहीं कर सकते.”

दूसरे यूजर ने लिखा, “सुपर एक्साइटेड, सन्नी.”

एक और यूजर ने लिखा, “फाइनली अब हम वरुण को फिर से रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में देख पाएंगे.”

अन्य यूजर ने लिखा, “आपकी फिल्म को देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं.”

इसी के साथ ही वीडियो को वरुण धवन, सान्या मल्होत्रा, जाह्नवी कपूर, रोहित श्राफ, मनीष पॉल और करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

बता दें, फिल्म की रिलीज डेट पर कई बार बदलाव किए गए हैं. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में एक बार फिर वरुण और जान्हवी स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे. इससे पहले दोनों ने साल 2023 में आई फिल्म ‘बवाल’ में साथ काम किया था.

फिल्म में अक्षय, जाह्नवी और वरुण के अलावा अक्षय ओबेरॉय, रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा और मनीष पॉल भी अहम किरदार में हैं.

दिलचस्प बात यह है कि ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ अब बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा: अ लीजेंड – चैप्टर 1’ और हर्षवर्धन राणे की अभिनीत फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से टक्कर लेगी.

इस बीच, जान्हवी कपूर भी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में आने वाली ‘परम सुंदरी’ की रिलीज की तैयारी कर रही हैं. दूसरी ओर, वरुण धवन फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे.

एनएस/एएस

Loving Newspoint? Download the app now