New Delhi, 26 अक्टूबर . केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान Monday को पूसा परिसर, New Delhi में राष्ट्रीय बीज निगम के नव-स्थापित अत्याधुनिक सब्जी एवं पुष्प बीज प्रसंस्करण संयंत्र एवं पैकिंग इकाई का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, वे बरेली, धारवाड़, हसन, सूरतगढ़ और रायचूर स्थित एनएससी के 5 बीज प्रसंस्करण संयंत्रों का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे.
दिल्ली के बीज भवन में स्थित सब्जी बीज प्रसंस्करण संयंत्र की क्षमता 1 टन प्रति घंटा है, जबकि एनएससी के अन्य 5 स्थानों पर स्थित बीज प्रसंस्करण संयंत्रों की क्षमता 4 टन प्रति घंटा है. नव स्थापित बीज प्रसंस्करण संयंत्र को देश के किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की उपलब्धता और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है. ये संयंत्र उन्नत तकनीक से सुसज्जित हैं, ताकि गुणवत्तापूर्ण बीजों का कुशल प्रसंस्करण और आकर्षक पैकेजिंग सुनिश्चित की जा सके.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बीज भवन में किसानों के लिए बीज भंडार प्रबंधन प्रणाली (बीज प्रबंधन 2.0) और ऑनलाइन बीज बुकिंग प्रणाली का भी उद्घाटन करेंगे. राष्ट्रीय बीज निगम देश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित किसानों की ऑनलाइन बुकिंग और मांग दर्ज करने वाली अग्रणी एजेंसी है.
राष्ट्रीय बीज निगम ने विभिन्न फसलों, सब्जियों, फूलों और सजावटी बीजों तथा अन्य रोपण सामग्री के गुणवत्तायुक्त बीजों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराया है, जिससे दूर-दराज के क्षेत्रों के किसानों में लोकप्रियता हासिल हुई है.
राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड (एनएससी) एक अनुसूची ‘बी’- मिनीरत्न श्रेणी-I कंपनी है, जो India Government के पूर्ण स्वामित्व में है और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में है. एनएससी की स्थापना मार्च 1963 में आधारीय एवं प्रमाणित बीजों के उत्पादन के लिए की गई थी. इस समारोह में केंद्रीय कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी सहित कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
–
डीकेपी/
You may also like

दुनिया की वो अजीब जगह जहां लगता हैं दुल्हनों का बाजार,` प्याज-टमाटर की तरह खरीद सकते हैं बीवी

Stocks to Buy: आज SCI और Hindalco समेत इन शेयरों में तेजी के संकेत, करा सकते हैं फायदा, दांव लगाना चाहेंगे?

दो बच्चों की विधवा मां चुपके-चुपके कर रही थी बॉयफ्रेंड संग` रोमांस, बेटे ने देख लिया तो… हो गया खूनी खेल

'विमान के अंदर हाथों में लगी हथकड़ियां', अमेरिका से निर्वासित किए गए हरियाणा के 50 युवाओं ने सुनाया दर्द

इतिहास के पन्नों में 28 अक्टूबर : 2011 में व्यंग्य विधा के विख्यात साहित्यकार श्रीलाल शुक्ल का निधन




