अगली ख़बर
Newszop

बिहार की जनता एक बार फिर नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री चुनेगी: रामनाथ ठाकुर

Send Push

New Delhi, 7 अक्टूबर . चुनाव आयोग द्वारा 6 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने इसे ‘लोकतंत्र का महापर्व’ करार दिया.

से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह घोषणा 6 अक्टूबर शाम चार बजे हुई. 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा. पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. 14 नवंबर को परिणाम घोषित होगा. बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि बिहार की कुर्सी पर एक बार फिर नीतीश कुमार को बैठाना है.

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि बिहार के लोग इस महापर्व में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं. Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुए विकास कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने विकास, उन्नति और दीन-दुखियों के सामंजस्य के मामले में ऐतिहासिक काम किया है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जो कार्य किए हैं, वे तारीफ के काबिल हैं. बिहार में विकास के लिए महिलाओं को उद्यमी बनाने हेतु 10 हजार रुपए दिए गए. स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को जनता कभी नहीं भूलती. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में किए गए कार्यों के आधार पर बिहार की जनता एनडीए को फिर से सत्ता की गद्दी पर बिठाएगी.

चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के social media पोस्ट ‘छह और ग्यारह, एनडीए नौ दो ग्यारह’ पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने कोई नई बात नहीं की है. वे 2005 से यही कह रहे हैं, यह कोई नई बात नहीं है. वे सत्ता में नहीं आएंगे.

उन्होंने कहा कि 2005 से नीतीश कुमार के नेतृत्व में अब तक बिहार की उन्नति और विकास के लिए काम हुआ है. उन्होंने कहा कि चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, तो जाहिर सी बात है कि आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलेगा. बिहार की जनता सब समझ चुकी है और निर्णय ले चुकी है. बिहार में फिर से नीतीश कुमार को Chief Minister बनाने का फैसला हो चुका है.

एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार, एक-दो दिन में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तैयार हो जाएगा. कोई नाराजगी नहीं है. सभी सहयोगी दल एकजुट हैं.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को ‘जननायक’ बताने पर उन्होंने कहा कि बिहार का जननायक कौन है? 1300 किलोमीटर की दूरी तय कर दो युवराज बिहार में एसआईआर के नाम पर घूम रहे थे. Patna में ‘जननायक की आवाज चुराने’ की आवाज आई. ठाकुर ने Prime Minister Narendra Modi के हवाले से कहा कि पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि जननायक का खिताब बिहार की जनता ने और हिंदुस्तान की जनता ने कर्पूरी ठाकुर को दिया था. यह स्वयं लिया नहीं जाता. जन-जन की आवाज चुराई नहीं जा सकती.

डीकेएम/एएस

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें