jaipur, 15 सितंबर . केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने Monday को वक्फ संशोधन कानून को आम मुस्लिमों के लिए हितकारी बताया. उन्होंने कहा कि यह बिल लाया ही इसलिए गया था, ताकि आम मुस्लिमों के हितों को सुरक्षित किया जा सके. उनके हितों पर किसी भी प्रकार का कुठाराघात नहीं हो.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि वक्फ की संपत्ति जिस तरह से चंद मुस्लिमों के हाथ में है, उसे देखते हुए यह कानून निश्चित तौर पर आम मुस्लिमों के लिए काफी लाभकारी साबित होने जा रहा है.
उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस कानून को आम मुस्लिमों के लिए नुकसानदायक बता रहे हैं, लेकिन इस बात में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. यह बिल आम मुस्लिमों के नुकसान के लिए नहीं, बल्कि फायदे के लिए है. इससे उन्हें निश्चित तौर पर फायदा पहुंचेगा. लेकिन, कुछ लोग अपने Political फायदे के लिए भ्रम फैला रहे हैं.
रामदास आठवले ने कहा कि यह बिल अब संसद के दोनों सदनों से पास हो चुका है. कुछ लोगों ने Supreme court में इस पर स्टे लगाने की कोशिश की थी, लेकिन Supreme court ने स्टे लगाने से इनकार कर दिया था. हालांकि, Supreme court ने बिल में मौजूद कुछ बिंदुओं पर रिव्यू करने का निर्देश दिया है. आगामी दिनों में केंद्र Government इसे लेकर कुछ फैसला लेगी, जिसे जल्द ही जमीन पर उतारा जाएगा. Union Minister किरेन रिजिजू इस पर फैसला लेंगे.
इसके अलावा उन्होंने वोट चोरी को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा कि मैं समझता हूं कि इस पूरे मामले में Prime Minister को टारगेट करना किसी भी मायने में उचित नहीं है, क्योंकि केंद्र Government और चुनाव आयोग का आपस में कोई संबंध नहीं है. चुनाव एक स्वतंत्र संस्था है. उनके काम में हस्तक्षेप करना उचित नहीं है.
उन्होंने कहा कि अगर वोट चोरी हो रही थी, तो ऐसी स्थिति में यह सवाल उठना लाजिमी है कि कांग्रेस इतने सालों तक सत्ता में क्या कर रही थी? इलेक्शन कमीशन ने एक दिशा निर्देश किया है. इस वजह से यह लोग डर गए हैं. एक आदमी का अगर दो जगह पर नाम है, या किसी की मृत्यु हुई है, तो उसका नाम हट जाएगा. लोकतंत्र में वोट का अधिकार अहम होता है. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि सिर्फ एक वोट की वजह से अटल बिहारी वाजपेयी की Government नहीं बन पाई थी. ऐसी स्थिति में लोकतंत्र में वोट के मूल्य को जानना चाहिए. एक वोट की कितनी कीमत होती है, उसके बारे में हम सभी को पता होना चाहिए.
आठवले ने भारत-Pakistan के मैच को लेकर कहा कि शिवसेना (यूबीटी) ने कहा था कि हम विरोध प्रदर्शन करेंगे, लेकिन भारत-Pakistan का मैच हुआ और टीम इंडिया ने पाक को हार का स्वाद चखाया. जिस तरह से Prime Minister Narendra Modi ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में Pakistanी आतंकियों को परास्त किया था, ठीक उसी प्रकार से टीम इंडिया ने Pakistanी क्रिकेट टीम को हार का स्वाद चखाया.
–
एसएचके/एएस
You may also like
'तुम मुझे पसंद हो...' MP में भाजपा नेता ने की महिला पुलिसकर्मी से अभद्रता, मंडल अध्यक्ष पर लगे गंभीर आरोप, केस दर्ज
बॉलीवुड सितारे जो हिंदू होते हुए भी बीफ का सेवन करते हैं
Aryan Khan का पहला नेटफ्लिक्स शो 'The Ba***ds Of Bollywood' का ट्रेलर जारी
Jolly LLB 3: एक मजेदार कोर्टरूम ड्रामा जो गंभीरता को संतुलित करता है
मराठी फिल्म 'दशावतार' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, पहले हफ्ते में कमाए 8.15 करोड़