भागलपुर, 4 नवंबर . बिहार चुनाव पर मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि पहले चरण का चुनाव प्रचार थम गया. आप देख सकते हैं कि इस चरण के लिए बने माहौल ने महागठबंधन को लगातार मजबूत किया है. जमीनी स्तर पर काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है.
उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों से लोगों को इस Government से जो उम्मीदें थीं कि शायद अगली बार हालात सुधरेंगे, वो कभी पूरी नहीं हुईं. आज Governmentी कर्मचारी भी पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग कर रहे हैं.
Jharkhand की मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने राहुल गांधी की India जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि यह आनंद लेने की बात नहीं है. महात्मा गांधी के बाद देश में किसी भी नेता ने इतनी लंबी दूरी पैदल नहीं तय की. राहुल गांधी ने India जोड़ो यात्रा किसी चुनाव प्रचार के लिए नहीं की.
दीपिका पांडे ने कहा कि राहुल गांधी ने देश में धर्म और जाति के नाम पर फैलाए जा रहे दर्द और विभाजन को समझा. मणिपुर में जो हुआ, वह हम सबने देखा है. इसलिए राहुल गांधी यह आनंद के लिए नहीं कर रहे हैं.
इससे पहले विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर मंत्री दीपिका पांडे ने कहा कि जिस तरह से इसे बिहार में लागू किया जा रहा है, वह बेहद चिंताजनक है. यह देश के हर नागरिक के लिए एनआरसी जैसा है. केंद्र Government को ऐसी कोई भी योजना या कवायद शुरू करने से पहले विपक्ष से सलाह लेनी चाहिए. उन्हें हमारे नेता राहुल गांधी की बात सुननी चाहिए क्योंकि उन्होंने जो कुछ भी कहा है वह सही साबित हो रहा है, जिससे केंद्र को यू-टर्न लेने पर मजबूर होना पड़ रहा है.
Jharkhand की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने पिछले दिनों बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया था. उन्होंने कहा था कि इस बार बिहार में महागठबंधन की Government बनेगी. एनडीए के ‘400 पार’ जैसे दावों को जनता ने पहले ही नकार दिया है.
दीपिका पांडेय सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए एनडीए पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बदलाव के पक्ष में वोट करने वाली है और आने वाले दिनों में वहां बड़ा उलटफेर होगा. एनडीए की जीत के दावे, जैसे 400 पार, अब जनता के सामने बेनकाब हो चुके हैं. इस बार बिहार में जनता का अपार स्नेह और समर्थन महागठबंधन को मिल रहा है.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

BLO को कलेक्टर ने दिखा दी पावर, ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे साहब, 'SIR' को लेकर भोपाल में पहली बड़ी कार्रवाई

सौ समस्याओं का समाधान : आयुर्वेद के इन पांच सिद्धांतों को अपनाकर जीवनशैली को करें संतुलित

7000mAh बैटरी वाला मोटोरोला g67 POWER लॉन्च, 15 हजार से कम में खरीदने का मौका

ज़ोहरान ममदानी कौन हैं जो न्यूयॉर्क मेयर का चुनाव जीते, ट्रंप के लिए क्या बोले

हनुमान जीˈ के अलावा ये 7 लोग भी हैं अमर आज भी धरती पर है इनका अस्तित्व एक तो है दैत्यों का राजा﹒




