कोलकाता, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran News). West Bengal में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, लेकिन मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. पिछले कुछ दिनों की उमस और गर्मी के बाद शुक्रवार से राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार कूचBihar से ओडिशा तट तक निम्न दबाव की रेखा बनी हुई है. इसके असर से उत्तर बंगाल के सभी जिलों में मंगलवार तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अलिपुरदुआर और कूचBihar जिलों में शुक्रवार से रविवार तक भारी बारिश का अनुमान है.
दक्षिण बंगाल में भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है. कोलकाता सहित सभी जिलों में शुक्रवार को मध्यम बारिश की संभावना है. रविवार और सोमवार को बारिश का दायरा और मात्रा दोनों बढ़ सकती हैं. मंगलवार को भी दक्षिण बंगाल के कई हिस्सों में बारिश जारी रहने के आसार हैं. अन्नपूर्णा और विश्वकर्मा पूजा के दौरान दक्षिण बंगाल के आठ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हो सकती है, जबकि तटीय दो जिलों में बारिश कुछ ज्यादा होने की संभावना है.
हालांकि बारिश से उमस से राहत मिलने की उम्मीद कम है. कोलकाता में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक था. शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.2 डिग्री ज्यादा था. हवा में नमी की मात्रा अधिकतम 88 प्रतिशत और न्यूनतम 65 प्रतिशत दर्ज की गई.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि शुक्रवार को दिन का तापमान करीब दो डिग्री और रात का तापमान 1 से 1.5 डिग्री तक गिर सकता है. इसके बावजूद हल्की बारिश के बीच उमस भरी गर्मी से लोगों की परेशानी बनी रह सकती है.
You may also like
अखिलेश और आजम की मुलाकात पर सियासी निगाहें: 23 माह बाद हो रही मुलाकात
हम सिर्फ आसमान के नहीं, राष्ट्र के सम्मान के भी रक्षक हैं: वायुसेना प्रमुख
सैलरी बढ़ाने की बात कैसे करें? शर्माने या हिचकने की जरूरत नहीं, AI करेगा आपकी पूरी मदद
इस बार दीवाली पर मिलेगी लंबी छुट्टी, जानें कब से कब तक!
इसे रोको, वरना सब खत्म! AI को लेकर यूट्यूबर MrBeast ने दी चेतावनी, बोला-खतरे में है भविष्य