Mumbai , 25 सितंबर . शिवसेना प्रवक्ता ज्योति वाघमारे ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का ‘हाइड्रोजन बम’ एक बेकार पटाखा है.
शिवसेना प्रवक्ता ज्योति वाघमारे ने से बातचीत में कहा, “दीवाली का पर्व नजदीक आ रहा है और उस दौरान हम कई तरह के पटाखे फोड़ते हैं. जो पटाखा नहीं फूटता है, उसे ‘फुस्की बम’ कहा जाता है. राहुल गांधी का ‘हाइड्रोजन बम’ भी ‘फुस्की बम’ है. जब उनकी पार्टी कर्नाटक समेत कई राज्यों में जीती तो ईवीएम अच्छा था, लेकिन जब हमारी पार्टी को जीत मिलती है तो उन्हें सपना आता है कि घपला हुआ है. राहुल गांधी सिर्फ ख्याली पुलाव पकाते हैं और वह जेन-जी को भड़काने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस को मिल रही हार के कारण उनका दिमागी संतुलन बिगड़ गया है.”
Maharashtra में लगातार हो रही भारी बारिश से किसानों और ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. इस पर वाघमारे ने कहा, “Maharashtra में भारी बारिश हो रही है, जिससे किसानों और ग्रामीणों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. हमारे नेता जमीन पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं, जबकि उद्धव ठाकरे जैसे नेता केवल फेसबुक लाइव पर नजर आते हैं. पूरे देश और Maharashtra ने देखा कि कल Chief Minister देवेंद्र फडणवीस, उपChief Minister एकनाथ शिंदे और अजित पवार खेतों में जाकर लोगों की मदद कर रहे थे.”
उद्धव ठाकरे के बाढ़ प्रभावित जिलों के दौरे पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “उद्धव ठाकरे ये फोटो शूट करने के लिए गए हैं, उन्हें सिर्फ फेसबुक लाइव करना ही ठीक लगता है.”
कांग्रेस नेता भाई जगताप के शाहरुख खान के नेशनल अवॉर्ड मिलने पर उठाए गए सवालों पर उन्होंने पलटवार किया. उन्होंने कहा, “ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बयान है और कांग्रेस की नीति हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करना है. कांग्रेस वाले पहले से ही हिंदू-मुस्लिम को लड़ाते हुए Government में आए थे. इसी वजह से वह नेशनल अवार्ड में भी धर्म और जाति को लाने का काम कर रहे हैं.”
–
एफएम/
You may also like
जब किन्नर मांगे पैसे तो कह` दे बस ये शब्द इससे बदल जाएगी आपकी किस्मत
मजेदार जोक्स: सुनो, मुझे शॉपिंग करनी है
पुरुषों के लिए वरदान है ये` फल: स्टैमिना से लेकर स्पर्म काउंट तक होगा जबरदस्त फायदा
बड़ा फैसला ले सकता है EPFO! PF निकालने के नियमों में होगा बदलाव; पढ़ें विस्तार से
'उनके Aura को तोड़ दो', एशिया कप फाइनल से पहले शोएब अख्तर ने की पाकिस्तानी टीम से बड़ी मांग