Patna, 15 अक्टूबर . अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आए राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने उम्मीद जताई है कि सब ठीक हो जाएगा.
Wednesday को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि दिल्ली जा रहा हूं, जहां पर पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ सीट बंटवारे के संदर्भ में चर्चा होगी. मुझे पूरी उम्मीद है कि सबकुछ ठीक हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कई मुद्दे ऐसे हैं जिन पर चर्चा होने बाकी है और उसी पर चर्चा के लिए हम लोग जा रहे हैं.
इसके अलावा, जब उनसे महुआ सीट के संदर्भ में सवाल किया गया, तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया. सिर्फ इतना कहा कि मैं बाकी चीजें दिल्ली से लौटकर बताऊंगा. फिलहाल, कुछ नहीं कह सकता. कुल मिलाकर मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि आप लोग चर्चा को ज्यादा हवा मत दीजिए. सबकुछ ठीक हो जाएगा.
वहीं, जब इस संबंध में नित्यानंद राय से भी सवाल किया गया, उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा के बयान का जिक्र कर कहा, “उपेंद्र कुशवाहा बोले हैं कि सब ठीक जाएगा, तो ठीक हो जाएगा.”
इससे पहले, Tuesday को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने अपने इस बयान से बिहार की राजनीति में खलबली मचा दी थी कि एनडीए में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. उनके इस बयान को सीट बंटवारे को लेकर उनकी असंतुष्टि का परिणाम बताया गया था.
बता दें कि Sunday को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने सीटों का बंटवारा किया था. इस बंटवारे के तहत भाजपा और जेडीयू के खाते में 101-101 सीटें दी गई. इसके अलावा, चिराग पासवान की पार्टी चिराग पासवान को 29, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम को छह- छह सीटें दी गई.
इस सीट बंटवारे पर उपेंद्र कुशवाहा ने नाराजगी जताई. उन्होंने अपने social media एक्स हैंडल पर एक पोस्ट भी किया. उन्होंने कहा, “मैं आप सभी लोगों से क्षमा चाहता हूं. आपके मन के अनुकूल सीटों की संख्या आवंटित नहीं हो पाई. कई घरों में आज खाना नहीं बना होगा. लेकिन, कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं, जो दिखती नहीं हैं.”
–
एसएचके/एएस
You may also like
केरल के सीएम विजयन ने केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला ओडिंगा के निधन पर जताया दुख
योगी सरकार के मंत्री के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी, दयाशंकर सिंह ने 10 साल पहले ऐसा क्या किया था?
देश में कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन की सिफारिश, सीएम पटेल बोले- भारत और गुजरात के लिए गर्व का क्षण
आगामी त्योहारों के मद्देनजर मुरादाबाद रेल मंडल से होकर चलेंगी चार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
कुरमी समुदाय के खिलाफ आदिवासियों ने दिखाई एकजुटता, सरनास्थल के घेराव का निर्णय