कोडरमा, 17 सितंबर . Jharkhand के कोडरमा जिले में अवैध संबंध के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. Police ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
मुख्यालय डीएसपी रतिभान सिंह ने बताया कि Wednesday सुबह तिलैया डैम ओपी क्षेत्र अंतर्गत विरसोडीह पंचायत के जमकट्टी गांव के सिंगारडीह खेल मैदान से 30 वर्षीय गोवर्धन साव उर्फ मोदी साव का शव बरामद किया गया. उसकी हत्या पत्थर से कूचकर की गई थी. Police ने तत्काल जांच शुरू की. मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन का सुराग मिला. इसके आधार पर गांव के ही अजय पासवान को हिरासत में लिया गया.
पूछताछ में अजय ने हत्या की बात स्वीकार कर ली. उसने खुलासा किया कि उसने अपने चचेरे भाई अनिकेत पासवान के साथ मिलकर गोवर्धन की हत्या की. यह कदम उसने गोवर्धन की पत्नी बबिता देवी के कहने पर उठाया. डीएसपी ने बताया कि अजय और बबिता के बीच अवैध संबंध थे. बबिता ने अजय से शिकायत की थी कि उसका पति शराब पीकर घर लौटता है और रोजाना उसकी पिटाई करता है. इससे तंग आकर तीनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची.
योजना के तहत गोवर्धन को सिंगारडीह खेल मैदान बुलाया गया. वहां पत्थर से कुचलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. अजय के कबूलनामे के बाद Police ने अनिकेत पासवान और बबिता देवी को भी गिरफ्तार कर लिया. Police का कहना है कि आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है. घटनास्थल से बरामद पत्थर और अन्य सबूतों को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
हत्या की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. Police ने कहा है कि मामले में चार्जशीट जल्द दाखिल की जाएगी. फिलहाल तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है.
–
एसएनसी/एएस
You may also like
बवासीर इस दर्दनाक समस्या को` और न सहें! जानिए राजीव दीक्षित जी के अचूक स्वदेशी उपाय
सिंदूर लगाने जा रहे दूल्हे` के मोबाइल पर अचानक आया ऐसा मैसेज देखते ही मंडप छोड़कर भाग निकला
प्याज बेचने वाला ये शख्स` रातों-रात बना 100 करोड़ का मालिक, पुलिस से लेकर फौजियों को भी लगाया चूना
बाबा रामदेव ने बताया सफेद` बाल को काले करने का उपाय घर में ही मौजूद हैं नुस्खे
गांधारी की अनसुनी कहानी: बकरे से विवाह और दृष्टिहीन पति का सच