Mumbai , 27 अक्टूबर . Bollywood Actor इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ का ट्रेलर Monday को एक भव्य कार्यक्रम में रिलीज हुआ. यह फिल्म मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम केस पर आधारित है, जिसे आमतौर पर शाह बानो केस भी कहा जाता है.
इसमें एक महिला ने तलाक के बाद अपने पति से गुजारा भत्ता मांगा था और Supreme court ने उसके पक्ष में फैसला सुनाते हुए उसे धर्मनिरपेक्ष कानून के तहत गुजारा भत्ता दिया. लेकिन, इस फैसले पर कुछ मुस्लिम समूहों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की क्योंकि उन्हें लगा कि यह शरिया का उल्लंघन है.
ट्रेलर लॉन्च के दौरान इमरान हाशमी ने कहा कि यह फिल्म एक गंभीर मुद्दे को छूती है.
उन्होंने कहा, “जब मैं ऐसी कोई स्क्रिप्ट पढ़ता हूं, तो मैं उसे एक Actor के तौर पर देखता हूं. इस फिल्म में पहली बार मुझे एक मुसलमान का नजरिया लाना पड़ा क्योंकि इसका सब्जेक्ट बहुत ही संवेदनशील था. उस ऐतिहासिक मामले की बात करें तो, पूरा देश एक तरह से दो हिस्सों में बंटा हुआ था. एक तरफ धर्म और व्यक्तिगत आस्था थी, और दूसरी तरफ संवैधानिक अधिकार और धर्मनिरपेक्ष अधिकार. लेकिन मुझे यह देखना था कि क्या इस फिल्म में निर्देशक और लेखक का नजरिया संतुलित, निष्पक्ष और तटस्थ था. इसका जवाब है, हां. यह बिल्कुल तटस्थ था.”
हाशमी ने आगे कहा, “जाहिर है, जब लोग फिल्म देखकर थिएटर से बाहर निकलेंगे, तो हमें नहीं पता कि उनकी क्या राय होगी. लेकिन मुझे पता है कि अधिकतर लोगों को यह बेहद संतुलित लगेगी. यह फिल्म महिलाओं का समर्थन करती है. इसमें एक खास सामाजिक जागरूकता है और अपने समुदाय के लिए मुझे लगा कि यह एक उदार मुसलमान के नजरिए से बनी है. मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन फिल्म है और मुसलमानों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए क्योंकि आप इससे एक बहुत ही अलग तरह से जुड़ेंगे.”
फिल्म ‘हक’ को सुपर्ण एस वर्मा ने डायरेक्ट किया है. इसमें शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन और असीम हट्टंगडी जैसे कलाकार भी हैं. यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की कहानी मशहूर जर्नलिस्ट जिग्ना वोरा की बुक ‘बानो: India की बेटी’ पर आधारित है. इस फिल्म को जंगली पिक्चर्स, इन्सोम्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. इसके गाने भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं.
–
जेपी/एबीएम
You may also like

सेल्फी के बहाने ऑस्ट्रेलियाईˈ महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, गिरफ्तार हुआ आरोपी अकील; सामने आए कई पुराने केस

मेन रोड पर घंटोंˈ से खड़ा था ऑटोरिक्शा, लोगों ने झांककर देखा अंदर तो खिसक गई पैरों तले जमीन!.

हरियाणा के 5 ऑफिसरोंˈ पर गिरेगी गाज.. दर्ज होगी FIR, कारण ऐसा कि लोग सोच नहीं सकते!

नई-नवेली दुल्हन ने रात के 12 बजे कमरे में बुलाया बॉयफ्रेंड` को, फ़िर जो हुआ देख सब रह गए हैरान

दांतों की सफेदी लौटानी है तो आज़माएं ये 4 देसी नुस्खे` इतना चमकेंगे कि आईना भी शर्मा जाएगा




