Mumbai , 16 सितंबर . टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता ने एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया है. ट्रेडिशनल लुक में उनकी तस्वीरें social media पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में न सिर्फ भारतीय संस्कृति की झलक दिख रही है, बल्कि इसमें भावनाओं की गहराई भी है.
उन्होंने Tuesday को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए रवींद्रनाथ टैगोर की एक प्रसिद्ध बांग्ला कविता के जरिए अपने मन की बात जाहिर की.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई खूबसूरत फोटोशूट में टीना दत्ता ने रेड और क्रीम कलर की साड़ी पहनी है, जिसमें गोल्डन जरी का सुंदर काम किया गया है. उनका पहनावा एकदम शाही और पारंपरिक लग रहा है. माथे पर बड़ी बिंदी, कुमकुम, मांगटीका और नथनी उनके लुक में चार चांद लगा रही हैं.
उन्होंने इस लुक के साथ हैवी जूलरी भी पहनी हुई है. उनके गले में बड़ा सा चोकर और रानी हार है. हाथों में लाल चूड़ियां उनके इस रूप को और भी शानदार बना रही हैं.
उन्होंने अपने बालों को हल्का कर्ल किया हुआ है. तस्वीर में उनके पीछे दीयों और फूलों से सजे कांसे के पात्र रखे हुए नजर आ रहे हैं.
इस पोस्ट की सबसे खास बात यह है कि टीना दत्ता ने कैप्शन में नोबेल पुरस्कार विजेता कवि रवींद्रनाथ टैगोर की एक सुंदर कविता को साझा किया.
उन्होंने लिखा, “तुम्हें ही मैंने बार-बार हर जन्म में चाहा है… हर युग में, हर रूप में, मैंने तुम्हारे ही प्रेम में गीतों की माला बुनी है.”
बता दें कि टीना दत्ता टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बहुत कम उम्र में की थी. बिग बॉस 16 में शिव ठाकरे से बात करते हुए उन्होंने बताया था कि जब वे आठवीं-नौवीं क्लास में थीं, तब ही उन्हें कई एक्टिंग प्रोजेक्ट्स मिलने लगे थे, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वे कोलकाता से Mumbai ऑडिशन देने नहीं जा पाती थीं, क्योंकि फ्लाइट टिकट बेहद महंगे होते थे.
उन्होंने बताया कि उनका परिवार इतना सामान्य था कि इंटरनेट तक की सुविधा नहीं थी और उन्होंने अपने कुछ ऑडिशन ईमेल के जरिए दिए थे.
–
पीके/एबीएम
You may also like
मातम में बदली बर्थडे पार्टी... सूरत में 50 रुपए के लिए दोस्त ने दोस्त को चाकू से गोदकर मार डाला
रेलवे में खेल कोटे के तहत भर्ती 2025: आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी
स्ट्रेस से दिल को नुकसान? अपनाएँ ये आसान हेल्दी टिप्स
Bihar में BPSC ने बढ़ाई Assistant Public Sanitation Officer की रिक्तियां
10 साल बाद भी सुविधाओं के इंतज़ार में रोहतास नगर का कम्युनिटी सेंटर