Lucknow, 19 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार जोर पकड़ रहा है. इस बीच, कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने Prime Minister Narendra Modi की चुनावी सभाओं पर तंज कसते हुए कहा कि ये सभाएं जनता पर कोई असर नहीं डालेंगी. उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता ऐसी Government चुनेगी जो युवाओं को रोजगार दे. 14 नवंबर को बिहार में रोजगार देने वाली Government सत्ता में आएगी.
कर्नाटक के Chief Minister सिद्धारमैया द्वारा आरएसएस से सावधान और सनातनियों से दूर रहने के बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा कि सिद्धारमैया स्वयं सनातनी हैं. उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है.
उन्होंने स्पष्ट किया है कि संघ से दूरी बनाए रखनी चाहिए. उन्होंने एबीवीपी का जिक्र करते हुए कहा कि इनके कार्यकर्ता बालिकाओं का वीडियो बनाते हैं. दूसरी ओर, दिल्ली में डूसू जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा एक प्रोफेसर को थप्पड़ मारती है. ये ताजे उदाहरण हैं. सिद्धारमैया का कहना सही है कि संघ से दूरी बनानी चाहिए.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ब्रह्मोस मिसाइल वाले बयान पर सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि उन्हें कांग्रेस की तारीफ करनी चाहिए. ब्रह्मोस मिसाइल का विकास कांग्रेस Government के दौरान हुआ, बजट आवंटित किया गया और तकनीकी आधार तैयार किया गया. हमारी सेना इतनी सक्षम है कि वह न केवल Pakistan, बल्कि चीन और अन्य देशों पर भी घातक प्रहार कर सकती है.
Pakistan के सेना प्रमुख असीम मुनीर के बयान पर राजपूत ने कहा कि वह आतंकी जनरल हैं. अगर ट्रंप के हस्तक्षेप से सीजफायर न हुआ होता, तो Pakistan का नामो-निशान मिट गया होता. पीओके हमारा होता और बलूचिस्तान आजाद हो गया होता. हमारी सेना ने 48 घंटों में उनके एयरबेस खत्म किए. जो भैंस बेचकर President का खर्चा चला रहे हैं, उन्हें India के बारे में बयानबाजी से बचना चाहिए. India में वह क्षमता है कि वह पूरे Pakistan को नेस्तनाबूद कर सकता है.
दीपावली को लेकर Samajwadi Party प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि उनके सुझाव को सकारात्मक रूप से लेना चाहिए. दरअसल, अखिलेश यादव ने दिवाली उत्सव पर Government के खर्च पर सवाल उठाते हुए सुझाव दिया कि India दुनियाभर में क्रिसमस मनाने के तरीके से सीख सकता है दुनियाभर में क्रिसमस के दौरान सभी शहर जगमगा उठते हैं और यह महीनों तक चलता रहता है. हमें उनसे सीखना चाहिए. दीयों और मोमबत्तियों पर इतना खर्च क्यों करना?
यूपी के Chief Minister योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि वे बिहार में जुमलेबाजी करते हैं. एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि यूपी में महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध हो रहे हैं. हरिओम वाल्मीकि और दलित लड़कियों की हत्याएं हो रही हैं. योगी को इन आंकड़ों पर ध्यान देना चाहिए.
दार्जिलिंग के BJP MP राजू बिष्ट के काफिले पर हुए पथराव पर राजपूत ने कहा, “भाजपा के लोग बंगाल के लोगों को दुश्मन मानने लगे हैं. वे बंगालवासियों को बदनाम कर रहे हैं और बंगाली भाषियों को बांग्लादेशी बताकर अराजकता फैला रहे हैं. पश्चिम बंगाल India का अभिन्न अंग है. अपने ही देशवासियों को दुश्मन बताया जा रहा है.”
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
आगरा: 6 से 8 नवंबर तक युवा खेल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 का आयोजन होगा
(अपडेट) डीआरआई ने 5.01 करोड़ रुपये के चीनी पटाखे किए जब्त, चार को किया गिरफ्तार
सुहागरात मनाने कमरे में घुसी दुल्हन सुबह दुल्हन फुट फुट` कर रोने लगी दूल्हे ने ऐसा किया कांड बुलानी पड़ गयी पुलिस
AUS vs IND 2025: “BGT की झलक दिखी” – पहले वनडे में कोहली-रोहित की फ्लॉप पारी पर पूर्व ओपनर का बड़ा बयान
'घर पर इनको हराना..', भारत को हराने के बाद मिचेल मार्श ने दिया बड़ा बयान, गिल की कप्तानी पर दिया बड़ा बयान