सांचौर के नेशनल हाईवे 68 पर एक भयंकर सड़क हादसे में महिला कॉन्स्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। ड्यूटी पर जा रही चूकी खींचड़ (37) को एक तेज रफ्तार ट्रॉले ने बाइक सहित कुचल दिया। हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर उनकी जान चली गई। घटना के बाद आसपास के लोग और पुलिस फोर्स तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
मंदिर दर्शन के बाद लौटते समय हादसा
जानकारी के अनुसार, सांचौर के डूंगरी गांव की निवासी चूकी खींचड़ डीएसपी ऑफिस में कार्यरत थीं। सुबह उन्होंने अपने पति प्रकाश के साथ मंदिर दर्शन किए। मंदिर से लौटते समय उन्होंने अपने पति को एक टाइल्स की दुकान पर उतारा और खुद ऑफिस के लिए रवाना हो गईं। लेकिन दुकान से महज 100 मीटर आगे, बिलाल अस्पताल के सामने ट्रॉले ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार में फैला मातम
चूकी खींचड़ की शादी साल 2005 में प्रकाश खींचड़ से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं—16 वर्षीय बेटा कुलदीप और 11 वर्षीय बेटी कल्पना। बेटा वर्तमान में जोधपुर में पढ़ाई कर रहा है। अचानक हुए इस हादसे से पूरा परिवार और पुलिस महकमा गहरे शोक में है।
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देर शाम चूकी खींचड़ का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव डूंगरी में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे और श्रद्धांजलि अर्पित की।
You may also like
मुजफ्फरनगर में हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, 6 की मौत
Weather update: राजस्थान के 23 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, अगले चार दिन ऐसा ही रहेगा मौसम, गर्मी से मिली राहत
LPG Cylinder Price: दिवाली से पहले लगा महंगाई का झटका, इतना महंगा हो गया है एलपीजी सिलेंडर
मानसून की 'घर वापसी' शुरू! राजस्थान-पंजाब से लौटा, पर यूपी-बिहार में अभी डालेगा डेरा
आईआईटी खड़गपुर में 8वां राष्ट्रीय पोषण माह 2025 मनाया : 'बेहतर जीवन के लिए सही भोजन'