Next Story
Newszop

शिवपुरी: पत्नी के चरित्र पर शक था, पति ने चेहरे पर फेंका तेजाब; 8 दिन पहले ही लौटी थी ससुराल

Send Push

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र स्थित बदरवास थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर तेजाब फेंककर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था, जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। घटना शनिवार, 24 मई की है। टीवी9 भारतवर्ष की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला बदरवास थाना अंतर्गत बूढ़ा डोंगर गांव का है। यहां रहने वाले 35 वर्षीय राजू धाकड़ ने अपनी पत्नी राजकुमारी धाकड़ के चेहरे पर बैटरी में डाला जाने वाला एसिड फेंक दिया। इस हमले में महिला का चेहरा बुरी तरह झुलस गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

शराब पीकर पहुंचा था घर, चरित्र पर लगाया आरोप

बताया गया है कि राजू धाकड़ शराब पीकर घर आया था। उसने पहले पत्नी से गाली-गलौज की और फिर घर में छिपाकर रखा गया एसिड लाकर उसके चेहरे पर फेंक दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाली सीता बाई गुर्जर और रामबेटी गुर्जर तुरंत मौके पर पहुंचीं और उसे बचाकर अपने घर ले गईं। इसके बाद दोनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।



पति दो साल से बेरोजगार, आए दिन करता था झगड़ा

पीड़िता राजकुमारी का कहना है कि उसका पति पिछले दो साल से कोई काम नहीं कर रहा था। इसी कारण पूरा परिवार इंदौर चला गया था और मजदूरी कर अपना गुजारा कर रहा था। चार महीने पहले वे वापस गांव लौटे थे, जिसके बाद पति के साथ रोज झगड़े होने लगे। पति अक्सर उस पर चरित्र को लेकर आरोप लगाता था।

8 दिन पहले ही लौटी थी ससुराल

पड़ोसियों के अनुसार, लगातार झगड़ों से परेशान होकर राजकुमारी मायके चली गई थी। लेकिन जब परिवार और जेठ-जेठानी ने यह आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसा कुछ नहीं होगा, तो वह आठ दिन पहले ही ससुराल लौट आई थी। लेकिन 24 मई को फिर से विवाद हुआ और पति ने तेजाब फेंक दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी राजू धाकड़ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

Loving Newspoint? Download the app now