राजस्थान के बीकानेर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पहलगाम आतंकी हमले का ज़िक्र किया और कहा कि अब तो उनकी नसों में लहू नहीं, बल्कि गर्म सिंदूर बह रहा है। उन्होंने जोड़ा, “मोदी सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, लेकिन खून गर्म रहता है।” पीएम मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत अब हर आतंकी हमले का करारा जवाब देगा और पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
प्रधानमंत्री के इस बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर तंज कसते हुए लिखा, “फिल्म निदेशक, उपन्यासकार, कवि और स्क्रिप्ट राइटर की अक्ल क्या घास चरने चली गई थी? उन्हें ये डायलॉग क्यों नहीं सूझा? मोदी जी कहते हैं कि अब उनकी नसों में खून नहीं, गरम सिंदूर बहता है। अकेले इसी डायलॉग से तो फिल्म ब्लॉकबस्टर हो जाती।”
उदित राज यहीं नहीं रुके। एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मोदी जी, आपकी रगों में सिर्फ पानी है। खून और सिंदूर की बात मत करो तो बेहतर होगा। बहनों का सिंदूर भी आपकी सरकार की नाकामी के कारण सुरक्षित नहीं है।”
'22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में लिया' - पीएम मोदी
अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा, “22 अप्रैल के हमले का जवाब हमने 22 मिनट में दिया। 22 मिनट के अंदर आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने ध्वस्त कर दिए। दुनिया ने और हमारे दुश्मनों ने देख लिया है कि जब सिंदूर बारूद बन जाए, तो उसका नतीजा क्या होता है।”
उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी हुई है। तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा रणनीतिक चक्रव्यूह तैयार किया कि पाकिस्तान को घुटनों पर आना पड़ा।
You may also like
मारुति का SUV धमाका! जल्द आ रही हैं 3 नई गाड़ियां – इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और क्रेटा को टक्कर देने वाली SUV, जानें क्या होगा खास
जस्टिस संजीव सचदेवा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस नियुक्त
KTM RC 200 अब नए मेटैलिक ग्रे रंग में! स्टाइल और एग्रेसिव लुक का तड़का, जानें क्या है खास और कितनी
शाहरुख़ ख़ान की नई फिल्म 'किंग' की शूटिंग शुरू, सौरभ शुक्ला ने साझा की ख़ुशख़बरी
गर्मी से राहत, बिजली बिल में भी बचत! ये हैं 2025 के टॉप 7 एयर कूलर, हर कमरे और बजट के लिए परफेक्ट चॉइस, जानें खास फीचर्स