
लाइव हिंदी खबर :- बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को आतंकी बताने वाला एक लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि यह लेटर पाकिस्तान की सरकार की ओर से जारी किया गया है।
डीडी न्यूज के अनुसार सलमान ने पिछले हफ्ते सऊदी अरब में एक इवेंट के दौरान बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग बताया था।
जिसके बाद कथित तौर पर उन पर कार्यवाही की गई। लेटर में दर्शाया गया है कि पाकिस्तान सरकार ने सलमान को एंटी टेररिज्म में एक्ट 1997 की चौथी सूची में डाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान इस सूची में उन लोगों को डालता है, जिन पर आतंकवाद से जुड़े होने का शक होता है।
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस खबर को फेक बताया जा रहा है। बताते चलें कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने बलूचिस्तान से जुड़ा बयान विगत 17 अक्टूबर को दिया था, जबकि लेटर पर 16 अक्टूबर की तारीख दर्ज की गई है। ठीक इसी नंबर का एक अन्य लेटर वायरल है। जिसे पाकिस्तान सरकार द्वारा जारी किया हुआ बताया जा रहा है। इन सब के आधार पर दावा किया जा रहा है कि यह लेटर फेक है।
You may also like

छठ का प्रसाद खाता हूं तो ऐसे लगता है जैसे अमृत का स्वाद ले रहा हूं : सानंद वर्मा

360 लॉकर, करोड़ों रुपये और 125 फुट लंबी सुरंग… फिल्मों की` तरह रची गई पूरी साजिश, देश की बड़ी बैंक डकैती

वीर लचित सेना की गिरफ्तारियों के बाद असम के मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा की

भाजपा अध्यक्ष नड्डा का निर्देश- चक्रवाती तूफान 'मोंथा' से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में जुटें कार्यकर्ता

बेहद शर्मनाक... अमिताभ बच्चन ने दिवाली पर अपने स्टाफ को बांटे ₹10,000! लोगों ने Big B की अमीरी पर निकाली खुन्नस




