अगली ख़बर
Newszop

इसराइल-नेतन्याहू ने पिछले 30 सालों में तीन मुस्लिम देशों से मांगी माफी

Send Push

लाइव हिंदी खबर :- कतर की राजधानी दोहा में हमास से जुड़े कई बड़े लीडर्स के साथ एक रिहायसी परिसर में सीजफायर को लेकर चर्चा करने के लिए इकट्ठा हुए थे। मीटिंग चल ही रही थी कि इसराइली एयरफोर्स ने रेड सी से बैलिस्टिक मिसाइल से बैठक वाली इमारत को निशाना बनाकर हमला कर दिया।

image

इस हमले में हमास के पांच अधिकारियों समेत कतर सेना के एक सैनिक की मौत हो गई। कतर अमेरिका का मित्र देश है। अमेरिका साल 1992 से कतर को सुरक्षा की गारंटी देता चला आ रहा है। बदले में कतर अमेरिका को अरबों का निवेश देता है। इसी साल में कतर ने अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 3400 करोड़ का लग्जरी प्लान भी गिफ्ट में दिया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कतर पर हमले को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की असफलता माना गया है। इस हमले के बाद सभी अरब देश टेंशन में पड गये। हमले के 5 दिन बाद ही दोहा में 50 से ज्यादा मुस्लिम देशों के नेताओं ने इकठ्ठा हुए और इजरायली हमले की निंदा की। जिसके बाद अमेरिका पर दबाव बढने लगा और इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को ट्रम्प के दबाव के बाद माफी मांगनी पडी।

इससे पूर्व नेतन्याहू ने साल 2013 में इजराइली कमांडो द्वारा साल 2010 में तुर्की के एक जहाज Mavi Marmara पर हमला कर दिया गया था। जिसमें नौ तुर्की के नागरिकों की मौत हो गई थी। इस पर इजराइल ने तुर्की से माफी मांगी थी। तीसरा देश जॉर्डन है जिससे नेतन्याहू ने माफी मांगी थी। यह मामला 2018-19 के बीच का है, जब जॉर्डन के जज की गोलीबारी में मौत हो गई थी और दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव हुआ था। इस घटना पर इज़राइल ने पश्चाताप और अपनी गहरी क्षोभ व्यक्त की थी।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें