दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार बम धमाके में उत्तर प्रदेश के कई लोगों की मौत हुई है। इसमें अमरोहा के रहने वाले अशोक कुमार और लोकेश अग्रवाल भी शामिल हैं। पीड़ित परिवारों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है। प्रशासन ने उन्हें आश्वासन देकर शांत कराया।
एक व्यक्ति ने बताया कि हमने जिलाधिकारी को फोन कर पीड़ित परिवार की गंभीर स्थिति के बारे में बताया। जिलाधिकारी ने इलाके के सीओ और एसडीएम को भेजा, लेकिन शुरुआत में कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू किया तो प्रशासनिक अधिकारियों ने हमें आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।
परिवार को यह भी भरोसा दिया गया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपए दिलाने की व्यवस्था भी की जाएगी।
कार ब्लास्ट में मेरठ का मोहसिन भी मारा गया। पूरा परिवार फिलहाल दिल्ली पहुंचा हुआ है। मोहसिन की मां ने आईएएनएस को बताया कि वह रोजगार की तलाश में मेरठ से दिल्ली आया था। यहां वह ई-रिक्शा चलाता था। बहू ने हमें फोन करके घटना की जानकारी दी।
मोहसिन के भाई ने बताया कि करीब 6:45 बजे हमें पता चला कि मेरा भाई घर नहीं पहुंचा है। मेरी भाभी ने हमें फोन करके बताया।
उत्तर प्रदेश के शामली के झिंझाना में भी शोक की लहर है। कॉस्मेटिक्स की दुकान के मालिक 22 वर्षीय नौमान की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हुआ है। नौमान अपनी दुकान के लिए सामान लेने दिल्ली गया था, लेकिन कार विस्फोट में मारा गया।
चाचा फुरकान कहते हैं, "हमारा भतीजा नौमान कॉस्मेटिक की दुकान चलाता था। वह अपने चचेरे भाई अमन के साथ सामान खरीदने दिल्ली गया था। दुर्भाग्य से बाजार के पास ही एक दुर्घटना हो गई। बाद में हमें पता चला कि नौमान की मौत हो गई है। अमन को लोक नायक अस्पताल ले जाया गया।"
You may also like

India Critical Minerals: चीन की ये दीवार तोड़ेंगे भारतीय... 57 लाख की फौज होगी तैयार, सबसे बड़ा 'इकोनॉमिक थ्रिलर'

Rajasthan: सुधांश पंत की राजस्थान से विदाई, कौन होगा अगला मुख्य सचिव? लंबी रेस में चर्चा में ये नाम

दिल्ली विस्फोट सुरक्षा चूक, उठाया जाए कोई ठोस कदम: तेज प्रताप यादव

अक्टूबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश 19% घटा, स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड्स में आया 2,004 करोड़ का इनफ्लो

चीन व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि के उद्देश्य और लक्ष्यों की दृढ़ता से रक्षा करता है : ली सोंग




