कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ ‘‘शर्मनाक’’ बयान दिया जाना भारतीय जनता पार्टी की विकृत मानसिकता को दर्शाता है।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मंत्री की बर्खास्तगी सुनिश्चित क्यों नहीं की?
प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के उस मंत्री को अभी तक बर्खास्त क्यों नहीं किया, जिसने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ बेहद शर्मनाक और पूरी तरह से अस्वीकार्य बयान दिया? केवल राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा इन टिप्पणियों की निंदा कर देना पर्याप्त नहीं है।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 14, 2025
इस मंत्री का बयान भाजपा की विकृत…
बीजेपी नेता और मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को कथित तौर पर 'आतंकवादियों की बहन' करार दिया था।
विजय शाह की इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद जब आलोचना होने लगी, तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि इसे अलग संदर्भ में ना देखा जाए, क्योंकि 'हमारी बहनों' ने बहुत ताकत से सेना के साथ मिलकर पहलगाम हमले का बदला लिया है।
कर्नल सोफिया कुरैशी पहलगाम में 22 अप्रैल को किए गए आतंकी हमले के जवाब में भारत सरकार द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर देश के पक्ष को मीडिया के माध्यम से दुनिया के सामने रखने वाली टीम का हिस्सा रहीं।
जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के उस मंत्री को अभी तक बर्खास्त क्यों नहीं किया, जिसने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ बेहद शर्मनाक और पूरी तरह से अस्वीकार्य बयान दिया?’’
उन्होंने कहा कि केवल राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा इन टिप्पणियों की निंदा कर देना पर्याप्त नहीं है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि इस मंत्री का बयान बीजेपी की विकृत मानसिकता को दर्शाता है।
You may also like
कोरिया की 'टूरिज्म एंबेसडर' नियुक्त हुईं हिना खान, बोलीं- 'भावनाएं, शब्दों में बयां नहीं कर सकती'
चाचा-भतीजा भविष्य में हो सकते हैं एकजुट, संजय शिरसाट ने दिए संकेत
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, कर्रेगुट्टा पहाड़ी में 31 नक्सली ढेर
तुर्की का पाक को साथ देने के देखने लगे साइड इफैक्ट, JNU ने तुर्की विश्वविद्यालय के साथ समझौता किया निलंबित...
नीरज चोपड़ा टेरिटोरियल आर्मी में बने लेफ्टिनेंट कर्नल