समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आधिकारिक फेसबुक खाता शुक्रवार शाम को निलंबित कर दिया गया। इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर लोकतंत्र को दबाने का आरोप लगाते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है।
पार्टी ने कहा- यह लोकतंत्र पर हमला हैAkhilesh Yadav's Facebook account suspended: Samajwadi Party targets BJP for "suppressing opposition voice"
— ANI Digital (@ani_digital) October 11, 2025
Read @ANI Story |https://t.co/aCoRdUefPB#AkhileshYadav #SamajwadiParty #FacebookAccount #suspended #BJP pic.twitter.com/p6m3Kg4Lra
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी के फेसबुक खाते को निलंबित करना लोकतंत्र पर हमला है।”
उन्होंने आगे लिखा, "बीजेपी की सरकार ने देश में अघोषित आपातकाल लगा रखा है। जो भी आवाज बीजेपी के खिलाफ उठती है, उसे दबा दिया जाता है। लेकिन समाजवादी पार्टी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी।"
80 लाख से ज्यादा थे फॉलोअर्सबताया जा रहा है कि अखिलेश यादव का आधिकारिक फेसबुक पेज, जिसके 80 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, शुक्रवार शाम करीब 6 बजे निलंबित कर दिया गया।
यह वही पेज था, जिसके माध्यम से अखिलेश यादव नियमित रूप से जनता से संवाद करते थे, सरकारी नीतियों की आलोचना करते थे, और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय साझा करते थे।
पार्टी नेताओं ने जताई नाराजगीसमाजवादी पार्टी के कई नेताओं ने इसे “लोकतंत्र की आवाज को दबाने की कोशिश” बताया है। उनका कहना है कि यह घटना न केवल सपा अध्यक्ष पर हमला है, बल्कि देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा प्रहार भी है।
फेसबुक से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहींफेसबुक (अब मेटा) की ओर से अब तक इस निलंबन को लेकर कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण या बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, सपा आईटी सेल के सदस्यों ने बताया कि वे फेसबुक से संपर्क में हैं और खाते को बहाल कराने की कोशिश की जा रही है।
(पीटीआई के इनपुट के साथ)
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी की चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज
नजफगढ़ स्टैलियन्स ने जीता स्वच्छता प्रीमियर लीग का खिताब, दिल्ली को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प
राज्यपाल ने किया दिवंगत सीताराम मारू की जन्म शताब्दी पर स्मारक डाक टिकट का लोकार्पण
क्रिकेट के भगवान सचिन का नया धमाका, 'टेन एक्सयू' के साथ खेल की दुनिया में नई पारी!
70वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025: अनुपम खेर और अन्य सितारों ने बिखेरा जलवा