दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आज सुबह आनंद विहार क्षेत्र का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 412 दर्ज किया गया, जो कई दिनों से इसी स्तर पर बना हुआ है। राजधानी के अधिकांश हिस्सों में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी हुई है।
हालांकि, दीपावली के बाद शुक्रवार को हवा की गति तेज होने से प्रदूषण के स्तर में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। एक्यूआई में मामूली सुधार आया और यह ‘बेहद खराब’ से घटकर ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गया। शुक्रवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 284 दर्ज किया गया, जो गुरुवार की तुलना में 30 अंक कम था।
दिल्ली में दिवाली के बाद वायु प्रदूषण का कहर, आंखों में जलन, खांसी, जुकाम और अनिद्रा की समस्याएं बढ़ींएनसीआर में प्रदूषण की स्थिति#WATCH | The Air Quality Index (AQI) around Anand Vihar area recorded at 412, in the 'Severe' category, in Delhi this morning as per the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/g6jEckkNzM
— ANI (@ANI) October 25, 2025
दिल्ली के बाद गाजियाबाद एनसीआर का सबसे प्रदूषित इलाका रहा, जहां एक्यूआई 269 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। सीपीसीबी ने चेतावनी दी है कि रविवार तक हवा की गुणवत्ता फिर से ‘बेहद खराब’ स्तर पर पहुंच सकती है।
नोएडा में एक्यूआई 246 और ग्रेटर नोएडा में 262 दर्ज किया गया। पिछले दो दिनों से इन दोनों क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार देखा गया है। इसी वजह से दोनों क्षेत्र ‘रेड जोन’ (बहुत खराब श्रेणी) से निकलकर ‘ऑरेंज जोन’ (खराब श्रेणी) में आ गए हैं।
दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक: कांग्रेस ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर बीजेपी को घेरा, कहा- सरकार निकम्मी हैं#WATCH | Visuals from Janpath Road as the AQI largely remains in the 'very poor' category in Delhi as per the Central Pollution Control Board. Truck-mounted water sprinklers deployed pic.twitter.com/csxSF87vrs
— ANI (@ANI) October 25, 2025
बुधवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पीएम 2.5 और पीएम 10 के स्तर बेहद खतरनाक सीमा तक पहुंच गए थे। इसके बाद गुरुवार और शुक्रवार को इन दोनों शहरों में स्थिति में थोड़ा सुधार दर्ज हुआ और सभी सब-स्टेशनों पर एक्यूआई ‘ऑरेंज जोन’ में रहा।
वर्तमान में प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का दूसरा चरण लागू है। विभिन्न विभागों की ओर से प्रदूषण पर नियंत्रण के प्रयास जारी हैं, जिससे कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन यह राहत अभी अपर्याप्त मानी जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दो दिनों में हवा का रुख बदलने से प्रदूषण स्तर में फिर वृद्धि हो सकती है।
एनसीआर में कहां कितना एक्यूआईनॉलेज पार्क 3 ग्रेटर नोएडा - 258
नॉलेज पार्क 5 ग्रेटर नोएडा - 248
सेक्टर 125 नोएडा - 225
सेक्टर 62 नोेएडा - 245
सेक्टर 1 नोएडा - 245
सेक्टर 116 नोएडा - 260
गाजियाबाद - 269
गुड़गांव - 219
ग्रेटर नोएडा - 262
फरीदाबाद - 198
नोएडा - 246
You may also like

...तो सभी बिल फाड़ दिए जाएंगे, जिसमें वक्फ भी शामिल! RJD MLC कारी सोहैब के बयान पर BJP की मोर्चेबंदी

कश्मीर में सोनू निगम का संगीत समारोह: मोहम्मद रफी को दी जाएगी श्रद्धांजलि!

31 अक्टूबर को रन फार यूनिटी में दिखेगी सरदार पटेल की झलक

यात्रियों की सुविधा हेतु पद्मावत व अयोध्या एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच

सरदार पटेल जयंती पर भाजपा करेगी रन फॉर यूनिटी का आयोजन : जितेंद्र सिंह सेंगर




