कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हिंसाग्रस्त मणिपुर का दो साल से भी ज्यादा समय बाद दौरा करने पर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने शनिवार को कहा कि उन्हें खुशी है कि पीएम मोदी ने मणिपुर में व्यापक हिंसा के दो साल बाद वहां जाने का फैसला किया, हालांकि उन्हें इस बारे में पहले ही सोचना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो कुछ वहां हो रहा था, वह प्रधानमंत्री ने इतने लंबे समय तक होने दिया और इतनी बड़ी संख्या में लोगों को मरने दिया।
I'm glad that he has decided, after two years, to visit Manipur. He should have gone long before. It's very unfortunate that he allowed the situation to continue for so long, resulting in so many deaths.
— Congress (@INCIndia) September 13, 2025
This isn't in line with the tradition of Prime Ministers in India;… pic.twitter.com/BR89yM3qAx
केरल के वायनाड में पत्रकारों से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि उन्होंने दो साल बाद यह फैसला किया कि वहां जाना उनके लिए जरूरी है। उन्हें बहुत पहले ही वहां का दौरा करना चाहिए था। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने वहां जो कुछ हो रहा था, उसे इतने लंबे समय तक होने दिया, इतने सारे लोगों को मारे जाने दिया और इतने सारे लोगों को इतने संघर्ष से गुजरने दिया, उसके बाद अब उन्होंने दौरा करने का फैसला किया।’’
#WATCH | Wayanad, Kerala: On PM Modi's visit to Manipur, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "I am glad that he has decided after 2 years that it's worth his visiting. He should have visited much long before. It's very unfortunate that he has allowed what is happening there… pic.twitter.com/0h8i9WUe7E
— ANI (@ANI) September 13, 2025
वायनाड से कांग्रेस सांसद ने कहा कि जब भी कहीं पीड़ा और कष्ट होता था, तो भारत के प्रधानमंत्री ऐसे स्थानों का दौरा करते थे और यह परंपरा के रूप में हमेशा निभायी जाती रही है। उन्होंने कहा, ‘‘शुरू से ही, चाहे कोई भी पार्टी सत्ता में रही हो, जहां भी दुख और पीड़ा होती है, वे वहां जाते थे। और आजादी के बाद से यह परंपरा रही है। वह दो साल बाद यह कर रहे हैं। मुझे लगता है कि उन्हें पहले ही इस बारे में सोचना चाहिए था।’’
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने हिंसा ग्रस्त राज्य का यह दौरा ऐसे समय में किया है जब विपक्षी दल कुकी और मेइती समुदायों के बीच जातीय संघर्ष के बाद प्रधानमंत्री द्वारा मणिपुर का दौरा नहीं किए जाने को लेकर कई बार आलोचना कर चुके हैं। मई 2023 से शुरू हुई हिंसा में 260 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हुए हैं।
You may also like
सुबह खाली पेट 2 लहसुन की कलियाँ खाएं और बीमारियों को अलविदा कहें
शिलाजीत का बाप है` ये फल खा लिया अगर तो मिलेगी 20 घोड़ों जैसी ताकत रात में थमेगा नहीं तूफान
गुजरात: भरूच में संघवी ऑर्गेनिक्स फैक्ट्री में भयंकर आग, दूर-दूर तक दिखा धुएं का गुबार, राहत और बचाव कार्य जारी
मजेदार जोक्स: मेरी बीवी इतनी मीठी है
पिछले साल बच गए` थे इस साल शनि दिखाएगा कोहराम – जानिए किन 3 राशियों पर आएगा तूफान