अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद का चुनाव जीतते ही डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती दे दी। उन्होंने कहा कि आपको हम में से किसी तक भी पहुंचने के लिए हम सभी को पार करना पड़ेगा।
🇺🇸 | Alcalde electo de New York, Zohran Mamdani: "Donald Trump, ya que sé que estás viendo esto, tengo cuatro palabras para ti: sube el volumen". pic.twitter.com/701oLexwQ8
— ViralV News (@Viral_V5) November 5, 2025
ब्रुकलिन के एक थिएटर में मौजूद समर्थकों की भीड़ को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित मेयर ने कहा कि एक अप्रवासी के नेतृत्व वाला शहर हमेशा अप्रवासियों का स्वागत करेगा। ममदानी ने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप, चूंकि मुझे पता है कि आप देख रहे हैं, मेरे पास आपके लिए चार शब्द हैं-टर्न द वॉल्यूम अप (आवाज बढ़ा दीजिए)।"
मानो चुनौती स्वीकार करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने भी ट्रुथ सोशल पर चार शब्दों का एक संदेश दिया, एंड सो इट बिगंस (और यह शुरू होता है)।
दरअसल चुनाव से एक दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट को कम्युनिस्ट करार देते हुए कहा था कि अगर ममदानी जीतते हैं तो न्यूयॉर्क शहर "एक पूर्ण आर्थिक और सामाजिक आपदा" बन जाएगा। ट्रंप ने न्यूयॉर्क के लिए फेडरल फंड में कटौती की धमकी भी दी है।
चुनाव जीतने के बाद ममदानी ने कहा, "अब हमें यह साबित करने के लिए इतिहास की किताब नहीं खोलनी पड़ेगी कि डेमोक्रेट महान बनने का साहस कर सकते हैं।" मेयर चुनाव जीतने के बाद उन्होंने फ्री स्पीड बस, सभी के लिए बच्चों की देखभाल, कुछ आवासों के किराये पर रोक और बेहतर सार्वजनिक आवास के जरिए शहर की सामर्थ्य से जुडी समस्या से निपटने के अपने चुनावी वादे को फिर से दोहराया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लाए जा रहे बदलाव का असर हर न्यूयॉर्क वासी महसूस करेगा।
ममदानी ने कहा, "एक महान न्यूयॉर्कर (न्यूयॉर्क वासी) ने एक बार कहा था कि जब आप कविता में प्रचार करते हैं, तो आप गद्य में शासन करते हैं।" यह कथन गवर्नर मारियो कुओमो का था। मारियो, एंड्रयू कुओमो के पिता हैं। ममदानी ने यह कहावत चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी और निर्दलीय उम्मीदवार एंड्रयू पर तंज कसते हुए कही।
उन्होंने कहा, "राजनीतिक अंधकार के इस दौर में न्यूयॉर्क रोशन होगा।" ममदानी के संबोधन के दौरान मंच पर उनकी मां और फिल्म निर्देशक मीरा नायर और पिता महमूद ममदानी मौजूद रहे।
अपनी आलोचनाओं का जिक्र करते हुए ममदानी ने कहा, "मैं जवान हूं, भले ही मैं बूढ़ा होने की लाख कोशिश करूं। मैं मुसलमान हूं। मैं एक डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट हूं और सबसे बुरी बात यह है कि मैं इनमें से किसी भी बात के लिए माफी मांगने से इनकार करता हूं।"
दरअसल, इजरायल विरोधी प्रदर्शनों का नेतृत्व करने के तरीके के कारण ममदानी पर अक्सर यहूदी विरोधी होने के आरोप लगते रहे हैं। ऐसे में उन्होंने कहा, "हम एक ऐसा सिटी हॉल बनाएंगे जो यहूदी न्यू यॉर्क वासियों के साथ दृढ़ता से खड़ा रहेगा और यहूदी विरोधी भावना के खिलाफ लड़ाई में पीछे नहीं हटेगा।"
उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क अब वह शहर नहीं रहेगा जहां इस्लामोफोबिया के आधार पर चुनाव जीते जा सकें। उन्होंने वादा किया कि उनकी जीत के बाद दस लाख से अधिक मुसलमान खुद को न केवल शहर के नागरिक के रूप में बल्कि सत्ता के केंद्र में भी पहचानेंगे।
दूसरी ओर चुनाव हारने के बाद एंड्रयू कुओमो ने ममदानी को बधाई दी और कहा कि दुनिया के सबसे महान शहर के लिए वह उन्हें सफल होते देखना चाहते हैं। इस पर उनके समर्थकों ने हूटिंग की और उन्होंने यह कहकर उन्हें चुप कराने की कोशिश की कि हम ऐसे नहीं हैं। वहीं ममदानी द्वारा पराजित दूसरे उम्मीदवार रिपब्लिकन कर्टिस स्लीवा ने कहा, "मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।"
'आपके सामने खड़े होकर मुझे जवाहरलाल नेहरू के शब्द याद आते हैं', न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुनाव में जीत के बाद ममदानीYou may also like

फरीद चूहा के साथ मुंबई में ड्रग्स तस्करी, पुलिस ने 1400KM तक पीछे करके कुख्यात अकबर खाऊ यहां से दबोचा

हमारी संस्कृति और सभ्यता का परिचायक है लुगूबुरु राजकीय महोत्सव : मुख्यमंत्री

गुर्जर आरक्षण समिति ने दी सरकार को आंदोलन की चेतावनी, 30 दिन में समाधान की मांग

सोनाक्षी सिन्हा-सुधीर बाबू की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जटाधरा' का ट्रेलर रिलीज

Eggs Health Benefits : अंडा है हेल्दी, लेकिन इसके साथ ये चीजें खाई तो बढ़ेगा खतरा




