Next Story
Newszop

बिहार में चल रहा 'तेल का खेल', जमुई पुलिस ने ली टैंकर की तलाशी तो सामने आया सच!

Send Push
जमुई: बिहार के जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक टैंकर के आने की गुप्त सूचना मिली। इसी सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी कर गाड़ियों की तलाशी शुरू की। इसी दौरान रोपावेल के पास एक टैंकर आते दिखाई दिया। पुलिस ने टैंकर को रुकवाकर पूछताछ शुरू तो ट्रक डाइवर कुछ घबराने लगा। पुलिस ने तुरंत की ऑयल टैंकर की तलाशी ली तो 'तेल का खेल' समझ आ गया। ऑयल टैंकर में छिपाकर अंग्रेजी शराब ले जाई जा रही थी। पुलिस ने ऑयल टैंकर से 900 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जो झारखंड से शराब लेकर लखीसराय की ओर जा रहे थे। टैंकर में मिली अंग्रेजी शराबजमुई के एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि झारखंड से शराब की बड़ी खेप जमुई होते हुए भेजे जाने की सूचना मिली थी। एसपी मदन कुमार आनंद के निर्देश पर गरही थाना पुलिस ने रोपावेल के पास एक तेल टैंकर को रोका। तलाशी के दौरान टैंकर से अंग्रेजी शराब से भरे कई कार्टन बरामद हुए। बेगूसराय के रहने वाले हैं दोनों आरोपीपुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान बेगूसराय निवासी सोहन कुमार (25) और गौरव कुमार (21) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि झारखंड में ही टैंकर में शराब लादी गई थी। झारखंड बॉर्डर से सटे इलाके में सक्रिय हैं तस्करचकाई, चन्द्रमंडी, चरकापत्थर और गरही थाना क्षेत्र जैसे इलाके झारखंड की सीमा से सटे हैं, जहां से तस्कर अक्सर शराब तस्करी की कोशिश करते हैं। यही वजह है कि पुलिस और उत्पाद विभाग इन क्षेत्रों में लगातार छापेमारी कर रहे हैं। तस्करी करने की तरकीब से पुलिस भी हैरानतेल टैंकर में शराब छुपाकर ले जाने की तरकीब ने पुलिस को भी चौंका दिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। एसडीपीओ ने स्पष्ट किया कि शराब तस्करी में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।बता दें, बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, जिसमें शराब का उत्पादन, बिक्री और सेवन प्रतिबंधित है। राज्य सरकार इस कानून को सख्ती से लागू करने की कोशिश कर रही है, लेकिन तस्कर लगातार नए तरीके अपनाकर कानून को चुनौती दे रहे हैं।
Loving Newspoint? Download the app now