Petronas TVS India One Make Championship 2025: टीवीएस मोटर कंपनी ने इस साल, यानी 2025 के पेट्रोनास टीवीएस इंडिया वन मेक चैंपियनशिप के सेलेक्शन प्रोसेस की तारीखों के साथ कैटिगरीज समेत अन्य काफी सारी जानकारियों की घोषणा की है। यह भारत का एक बड़ा रेसिंग प्लैटफॉर्म है और इस साल के चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चुनाव 9 मई से 11 मई 2025 तक मद्रास इंटरनैशनल सर्किट (MIC) में होगा। साल 1994 में शुरू होने के बाद से 3000 से ज्यादा खिलाड़ी टीवीएस इंडिया वन मेक चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुके हैं। कौन-कौन सी कैटिगरीजखिलाड़ी इस चैंपियनशिप के लिए कई कैटिगरी में हिस्सा ले सकते हैं। इनमें टीवीएस यंग मीडिया रेसर प्रोग्राम (TVS YMRP), टीवीएस महिला OMC, TVS RookieOMC और TVS RR310 OMC शामिल हैं। यह चैंपियनशिप भारत में मोटरस्पोर्ट्स को बढ़ावा देगी और नए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देगी। टीवीएस रेसिंग का लक्ष्य भारत में रेसिंग के हुनर को आगे बढ़ाना है। इस चैंपियनशिप के जरिये नए खिलाड़ियों को ढूंढ़ा जाता है और उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है। चैंपियनशिप में एक्सपर्ट्स खिलाड़ियों को सिखाते हैं और राइडर्स को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलती है। पेट्रोनास टीवीएस वन मेक चैंपियनशिप 2025 के लिए सेलेक्शन प्रोसेस और तारीखें टीवीएस यंग मीडिया रेसर प्रोग्राम (TVS YMRP): इसमें 30 साल से कम उम्र के राइडर्स हिस्सा ले सकते हैं। उन्हें इनवाइट के आधार पर बुलाया जाता है। यह 9 मई को MIC चेन्नै में होगा। ज्यादा जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए +919632253833 पर संपर्क कर सकते हैं। टीवीएस महिला वन मेक चैंपियनशिप (TVS Women OMC): इसमें 40 साल से कम उम्र की विमिन राइडर्स हिस्सा ले सकती हैं। उनकी जन्म तिथि 01/01/1986 से 01/01/2010 के बीच होनी चाहिए। उनके पास लेवल 1 FMSCI ट्रेनिंग स्कूल का सर्टिफिकेट होना चाहिए। सेलेक्शन 10 मई को होगा। टीवीएस रूकी ओएमसी (TVS Rookie OMC): इसमें 15 से 21 साल के राइडर्स हिस्सा ले सकते हैं। उनकी जन्म तिथि 01/01/2006 से 01/01/2010 के बीच होनी चाहिए। उनके पास लेवल 1 FMSCI ट्रेनिंग स्कूल का सर्टिफिकेट होना चाहिए। चुनाव के समय उनके साथ एक अभिभावक का होना जरूरी है। यह 11 मई को होगा। टीवीएस आरआर310 ओएमसी (TVS RR310 OMC): इसमें 30 साल से कम उम्र के राइडर्स हिस्सा ले सकते हैं। उनका जन्म 01/01/1996 के बाद हुआ हो। उन्होंने कम से कम एक बार नैशनल चैंपियनशिप या वन मेक चैंपियनशिप में पोडियम फिनिश किया हो। यह सेलेक्शन 11 मई को होगा। रेसिंग टैलेंट को आगे बढ़ाने की कोशिश: विमल सुंबलीTVS मोटर कंपनी के हेड बिजनेस, प्रीमियम, विमल सुंबली ने इस सीजन के बारे में बात करते हुए कहा कि टीवीएस रेसिंग को मोटरस्पोर्ट्स का बहुत शौक है और वह भारत में रेसिंग के हुनर को आगे बढ़ाना चाहती है। पेट्रोनाम टीवीएस इंडिया वन मेक चैंपियनशिप उन लोगों के लिए एक मौका है, जो रेसर बनना चाहते हैं। हमारी ‘ट्रैक टू रोड’ सोच के जरिये हम सिर्फ चैंपियन नहीं बनाते हैं, बल्कि हम अपनी टीवीएस अपाचे मोटरसाइकल्स में रेस वाली टेक्नोलॉजी भी लाते हैं, जिससे हर राइडर को नया अनुभव मिलता है। खिलाड़ियों को अच्छी क्वॉलिटी के उपकरण दिए जाते हैं, जैसे कि अल्पाइनस्टार एयरबैग जैकेट, FIM-सर्टिफाइड हेलमेट और FIM-स्पेक रेसिंग सूट।
You may also like
job news 2025: इसरो में निकली भर्ती के लिए आज हैं आवेदन की आखिरी तारीख, कर लें शाम तक आवेदन
जोधपुर लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों संग नागौर में बड़ा हादसा! 3 की दर्दनाक मौत, इतने लोग बुरी तरह घायल
जयपुर: ईडी ने पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर छापेमारी की
मध्य प्रदेश में ट्रेन यात्रा के दौरान युवक की ठंड से मौत
चीटियों के बारे में रोचक तथ्य: जानिए इनकी ताकत और समाजिक संरचना