Next Story
Newszop

Volkswagen Tiguan R Line भारत में 49 लाख रुपये में लॉन्च, देखें लुक और फीचर्स समेत सारी जानकारी

Send Push
Volkswagen Tiguan R Line Price Features: फॉक्सवैगन इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी टिगुआन आर-लाइन लॉन्च कर दी है। यह गाड़ी कई शानदार फीचर्स से लैस है और इसका डिजाइन बहुत ही आकर्षक है। कंपनी ने इसे MQB EVO प्लैटफॉर्म पर बनाया है और इसमें 2.0-लीटर का TSI EVO इंजन है, जो 204 पीएस की पावर देता है। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 48.99 लाख रुपये है और इसकी डिलीवरी 23 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। टिगुआन आर-लाइन 6 अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और इसे फॉक्सवैगन शोरूम या ऑनलाइन वेबसाइट से बुक किया जा सकता है।
New Tiguan R Line: कंपनी की ग्लोबल एसयूवी image

फॉक्सवैगन इंडिया की ब्रैंड न्यू टिगुआन आर-लाइन कंपनी की सबसे खास एसयूवी में से एक है और इसे पूरी दुनिया में बहुत पसंद किया जाता है। अब तीसरी पीढ़ी की टिगुआन का आर-लाइन मॉडल भारत में भी लॉन्च हो गया है। यह एसयूवी पर्सिमोन रेड मेटैलिक, सिप्रसिनो ग्रीन मेटैलिक, नाइटशेड ब्लू मेटैलिक, ग्रेनाडिला ब्लैक मेटैलिक, ओरिक्स व्हाइट पर्ल और ऑयस्टर सिल्वर मेटैलिक जैसे आकर्षक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।


Volkswagen Tiguan R Line: एक्सटीरियर और डिजाइन image

फॉक्सवैगन की नई टिगुआन आर-लाइन का डिजाइन बहुत ही शानदार है। 4539 एमएम लंबी यह एसयूवी देखने में बहुत ही आकर्षक लगती है। इसके फ्रंट में एलईडी प्लस हेडलाइट्स और ग्लास से ढकी एक हॉरिजॉन्टल पट्टी है, जिससे गाड़ी का लुक बहुत ही बोल्ड और पावरफुल लगता है। नई टिगुआन आर-लाइन में ‘आर’ से इंस्पायर्ड 19-इंच के कोवेंट्री अलॉय व्हील हैं। इन व्हील्स की सतह डायमंड-टर्न है। एसयूवी के रियर में एक नई हॉरिजॉन्टल एलईडी स्ट्राइप है, जो गाड़ी को एक अलग लुक देती है। इसमें रियर कॉम्बिनेशन लैंप भी हैं।


Volkswagen Tiguan R Line: इंटीरियर और फीचर्स image

फॉक्सवैगन टिगुआन आर-लाइन के इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसके अंदरूनी हिस्से में ‘आर’ इंसर्ट के साथ फ्रंट स्पोर्ट कंफर्ट सीटें हैं। डैशबोर्ड पर शाइन करता हुआ ‘आर’ लोगो भी है। टिगुआन आर-लाइन में 30 कलर एंबिएंट लाइटिंग, स्पार्कलिंग डोर हैंडल रिसेस, ब्रश किए हुए स्टेनलेस स्टील में पेडल और वेलकम लाइट के साथ सराउंड लाइटिंग है। फीचर्स की बात करें तो फॉक्सवैगन टिगुआन आर-लाइन में पैनोरमिक सनरूफ, मसाज फंक्शन और एडजस्टेबल लम्बर सपोर्ट वाली एर्गो एक्टिव सीट्स, एयर-केयर क्लाइमैट्रॉनिक (3-जोन एयर-कंडीशनिंग), पार्क असिस्ट प्लस विथ पार्क डिस्टेंस कंट्रोल, 2 स्मार्ट फोन के लिए इंडक्टिव चार्जिंग, 26.04 सेंटीमीटर का कस्टमाइजेबल डिजिटल कॉकपिट, क्लास लीडिंग 38.1 सेंटीमीटर का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, मल्टी-फंक्शन ड्राइविंग एक्सपीरियंस डायल में इंटीग्रेटेड टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले, 8 स्पीकर वाला ऑडियो स्टीरियो सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और चार्जर, वॉयस कमांड समेत काफी सारी और भी जरूरी खूबियां हैं।


Volkswagen Tiguan R Line: सेफ्टी फीचर्स image

फॉक्सवैगन की नई टिगुआन आर-लाइन में सुरक्षा के लिए कई अडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसमें लेवल 2 ADAS के 21 सेफ्टी फीचर्स हैं। ये फीचर्स ग्राहकों को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाते हैं। बाद बाकी इसमें 9 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक जैसी खूबियां हैं। नई टिगुआन आर-लाइन को 5-स्टार EURO NCAP सेफ्टी रेटिंग मिली है, जिससे यह भारत की सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक बन गई है।


Volkswagen Tiguan R Line: इंजन-पावर image

टिगुआन आर-लाइन में 2.0-लीटर का TSI EVO इंजन लगा है, जो कि 204 पीएस की पावर और 320 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें 4Motion ऑल-व्हील ड्राइव की क्षमता है। बाद बाकी इसमें डायनैमिक चेसिस कंट्रोल प्रो और वीइकल डायनैमिक्स मैनेजर (XDS) भी है। इसका मतलब है कि यह गाड़ी चलाने में बहुत ही आरामदायक है और हर तरह के रास्तों पर आसानी से चल सकती है।


Volkswagen Tiguan R Line: फायदे image

नई फॉक्सवैगन टिगुआन आर-लाइन 4EVER केयर प्रोग्राम के साथ आती है। यह प्रोग्राम 4 साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी, 4 साल के रोडसाइड असिस्टेंस और 3 फ्री सर्विस के माध्यम से परेशानी मुक्त ऑनरशिप एक्सपीरियंस सुनिश्चित करता है। वोक्सवैगन इंडिया के ब्रैंड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा कि नई टिगुआन आर-लाइन को लॉन्च करके हम भारत में फॉक्सवैगन के लिए एक रोमांचक दौर में प्रवेश कर रहे हैं। यह दौर कंपनी की प्रीमियम मोबिलिटी के भविष्य को दर्शाता है। यह शानदार एसयूवी बोल्ड और डायनैमिक होने के साथ-साथ आधुनिक, पूरी तरह से फीचर लोडेड और ऑल टेरेन ड्राइव में सक्षम है।

Loving Newspoint? Download the app now