Next Story
Newszop

Tata ने दिखाया दम! मार्च में महिंद्रा और हुंडई को पछाड़ बनी दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी

Send Push
Tata Beats Mahindra And Hyundai In March 2025: टाटा मोटर्स फिर से देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी बन गई है और बीते मार्च में इसने महिंद्रा एंड महिंद्रा और हुंडई मोटर जैसी कंपनियों को पछाड़ दिया। पहले स्थान पर मारुति सुजुकी है। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार हर महीने एक नई दिशा में अग्रसर होता दिख रहा है, जहां ग्राहकों की पसंद और कंपनियों की रणनीतियां लगातार बदलाव के दौर से गुजर रही हैं। एसयूवी सेगमेंट की लोकप्रियता अब भी चरम पर है और ग्राहक अब ज्यादा प्रीमियम, सुरक्षित और तकनीकी रूप से उन्नत विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं।

मार्च 2025 में भी यह ट्रेंड स्पष्ट रूप से नजर आया, जब कई प्रमुख कार निर्माता कंपनियों ने अपनी मंथली सेल्स रिपोर्ट जारी की। इन आंकड़ों से न केवल कंपनियों के मौजूदा परफॉर्मेंस की झलक मिलती है, बल्कि यह भी संकेत मिलता है कि कंस्यूमर्स किन ब्रैंड्स और मॉडल्स पर ज्यादा भरोसा कर रहे हैं। मारुति सुज़ुकी एक बार फिर से बाजार की बादशाह बनी रही, वहीं टाटा, महिंद्रा और टोयोटा जैसे ब्रैंड्स ने भी जबरदस्त ग्रोथ दर्ज करते हुए सबको चौंका दिया। दूसरी ओर हुंडई जैसी कंपनी को हल्की गिरावट का सामना करना पड़ा। आइए, अब आपको मार्च 2025 के टॉप 5 कार ब्रैंड्स की सेल्स रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
मारुति सुजुकी: 1,32,423 यूनिट्स image

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने मार्च 2025 में कुल 1,32,423 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 3.08 फीसदी ज्यादा है। इसके साथ ही कंपनी ने 37.77 पर्सेंट का मार्केट शेयर हासिल किया। वैगनआर, स्विफ्ट और ब्रेजा जैसी गाड़ियों की मजबूत मांग ने मारुति को टॉप पर बनाए रखा है।


टाटा मोटर्स: 48,462 यूनिट्स image

टाटा मोटर्स ने भी मार्च में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी और गत महीने 48,462 यूनिट्स की बिक्री की। पंच और नेक्सॉन जैसे मॉडल्स की बदौलत कंपनी ने 4.2 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की और कुल बाजार का 13.82 फीसदी हिस्सा अपने नाम किया।


महिंद्रा एंड महिंद्रा: 46,297 यूनिट्स image

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते मार्च महीने में सबको चौंकाते हुए 16.63 फीसदी की जबरदस्त ग्रोथ दिखाई। पिछले महीने 46,297 यूनिट्स की बिक्री के साथ कंपनी का मार्केट शेयर 13.20 फीसदी रहा। स्कॉर्पियो और थार के साथ ही एक्सयूवी700 जैसे दमदार एसयूवी मॉडल्स ने बिक्री को बढ़ावा दिया।


हुंडई मोटर: 42,511 यूनिट्स image

हुंडई को मार्च 2025 में थोड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा, जहां उन्होंने 42,511 यूनिट्स बेचीं और यह पिछले साल मार्च की तुलना में 4.55 फीसदी कम हैं। हालांकि, क्रेटा, वेन्यू और आई20 समेत अन्य पॉपुलर मॉडल लोगोंको खूब पसंद आ रहे हैं। हुंडई का मार्केट शेयर बीते महीने थोड़ा गिरकर 12.13 फीसदी पर आ गया।


टोयोटा: 23,328 यूनिट्स image

टोयोटा ने मार्च में बेहतरीन प्रदर्शन किया और 18.21 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ 23,328 गाड़ियां बेचीं। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस और हाईराइडर जैसी हाइब्रिड गाड़ियों के साथ ही ग्लैंजा और टाइजर समेत अन्य सेगमेंट की कार और एसयूवी लोगों को खूब पसंद आ रही है। बीते मार्च में कंपनी का मार्केट शेयर 6.65 फीसदी हो गया।

Loving Newspoint? Download the app now