रॉयल एनफील्ड ने EICMA 2025 इवेंट में अपनी नई बाइक हिमालयन माना ब्लैक एडिशन (Himalayan Mana Black Edition) को पेश किया है। इस बाइक की प्रेरणा दुनिया की सबसे ऊंची मोटरसाइकल चलाने योग्य सड़कों में से एक माना पास (Mana Pass) से ली गई है, जो 5,632 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और अपने कठिन टेरैन और अप्रत्याशित मौसम के लिए जानी जाती है। यह नया माना ब्लैक एडिशन कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ आता है और यह एक विजुअल अपडेटेड वेरिएंट से कहीं बढ़कर है। यह वेरिएंट प्रीमियम एक्सेसरीज से लैसे है और इसे फैक्ट्री से ही एडवेंचर के लिए तैयार करके भेजा जा रहा है।
डिजाइन और लुकबाइक पर डीप मैट माना ब्लैक पेंट फिनिश है, जो हिमालय की सादगी और मजबूती को दर्शाता है। इसे प्रीमियम एक्सेसरीज के साथ पेश किया गया है, जैसे ब्लैक रैली हैंड गार्ड्स, बेहतर ग्रिप और कंफर्ट के लिए ब्लैक रैली डुअल सीट, बेहतरीन ऑफ-रोड परफॉर्मेंस के लिए रैली मडगार्ड और वायर-स्पोक ट्यूबलेस व्हील्स।
इंजन और परफॉर्मेंसयह बाइक रॉयल एनफील्ड के शेरपा 450 प्लेटफ़ॉर्म पर बनी है। इसमें 451.65 सीसी का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर DOHC इंजन दिया गया है। पावर और टॉर्क की बात करें तो यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 39.5 पीएस की पावर और 5,500 आरपीएम पर 40 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और इसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच दिया गया है।
डाइमेंशन्स और सस्पेंशनइसका ड्राई वेट 181 किलोग्राम है, जबकि कर्ब वेट 195 किलोग्राम है। यह बाइक 230 मिमी के उंचे ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है, जो इसे कठिन रास्तों पर आराम से चलने लायक बनाता है। सीट की ऊँचाई 860 मिमी है। फ्रंट में 43 मिमी अपसाइड-डाउन फोर्क्स (200 मिमी ट्रैवल) और रियर में लिंकेज-टाइप मोनोशॉक (200 मिमी ट्रैवल) सस्पेंशन दिया गया है।
ब्रेकिंग और फीचर्सब्रेकिंग के लिए मोटरसाइकल में आगे 320 मिमी वेंटिलेटेड डिस्क और पीछे 270 मिमी डिस्क दी गई है, जिसमें डुअल-चैनल स्विचेबल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) मिलता है। इसमें चार-इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो गूगल मैप्स-पावर्ड नेविगेशन, राइड मोड्स, मीडिया कंट्रोल्स और USB टाइप-सी चार्जिंग जैसी सुविधाएं देता है। दावा किया गया है यह बाइक 3.43 लीटर में 100 किलोमीटर का माइलेज देती है।
कितनी है कीमत रॉयल एनफील्ड हिमालयन माना ब्लैक एडिशन के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। यूरोप में इसकी बुकिंग शुरू हो गई है और डिलीवरी कुछ हफ्तों में शुरू हो जाएगी। इटली में इसकी कीमत €6,600 और यूके में लगभग £6,400 (लगभग 7.46 लाख रुपये) है।
डिजाइन और लुकबाइक पर डीप मैट माना ब्लैक पेंट फिनिश है, जो हिमालय की सादगी और मजबूती को दर्शाता है। इसे प्रीमियम एक्सेसरीज के साथ पेश किया गया है, जैसे ब्लैक रैली हैंड गार्ड्स, बेहतर ग्रिप और कंफर्ट के लिए ब्लैक रैली डुअल सीट, बेहतरीन ऑफ-रोड परफॉर्मेंस के लिए रैली मडगार्ड और वायर-स्पोक ट्यूबलेस व्हील्स।
इंजन और परफॉर्मेंसयह बाइक रॉयल एनफील्ड के शेरपा 450 प्लेटफ़ॉर्म पर बनी है। इसमें 451.65 सीसी का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर DOHC इंजन दिया गया है। पावर और टॉर्क की बात करें तो यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 39.5 पीएस की पावर और 5,500 आरपीएम पर 40 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और इसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच दिया गया है।
डाइमेंशन्स और सस्पेंशनइसका ड्राई वेट 181 किलोग्राम है, जबकि कर्ब वेट 195 किलोग्राम है। यह बाइक 230 मिमी के उंचे ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है, जो इसे कठिन रास्तों पर आराम से चलने लायक बनाता है। सीट की ऊँचाई 860 मिमी है। फ्रंट में 43 मिमी अपसाइड-डाउन फोर्क्स (200 मिमी ट्रैवल) और रियर में लिंकेज-टाइप मोनोशॉक (200 मिमी ट्रैवल) सस्पेंशन दिया गया है।
ब्रेकिंग और फीचर्सब्रेकिंग के लिए मोटरसाइकल में आगे 320 मिमी वेंटिलेटेड डिस्क और पीछे 270 मिमी डिस्क दी गई है, जिसमें डुअल-चैनल स्विचेबल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) मिलता है। इसमें चार-इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो गूगल मैप्स-पावर्ड नेविगेशन, राइड मोड्स, मीडिया कंट्रोल्स और USB टाइप-सी चार्जिंग जैसी सुविधाएं देता है। दावा किया गया है यह बाइक 3.43 लीटर में 100 किलोमीटर का माइलेज देती है।
कितनी है कीमत रॉयल एनफील्ड हिमालयन माना ब्लैक एडिशन के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। यूरोप में इसकी बुकिंग शुरू हो गई है और डिलीवरी कुछ हफ्तों में शुरू हो जाएगी। इटली में इसकी कीमत €6,600 और यूके में लगभग £6,400 (लगभग 7.46 लाख रुपये) है।
You may also like

जापान में फिर महसूस हुए भूकंप के जोरदार झटके, 6.7 की तीव्रता के बाद सुनामी का अलर्ट जारी

संजू सैमसन के बदले राजस्थान रॉयल्स ने CSK से मांग लिए जडेजा के साथ एक अनमोल रतन, चेन्नई ने साफ कर दिया इनकार

देश में महंगाई के आंकड़े और अमेरिका में शटडाउन, अगले हफ्ते कैसी रहेगी शेयर मार्केट की चाल

भारतीय शेयर बाजार पर बुलिश गोल्डमैन सैश, निफ्टी के लिए दिया 29,000 का टारगेट

11 नर्सेंˈ एक साथ हो गई प्रेग्नेंट हॉस्पिटल भी हैरान लोग बोले- आखिर चल क्या रहा है﹒




