अगली ख़बर
Newszop

अमेरिका में MBA ग्रेजुएट्स की सैलरी 1 करोड़ सालाना! यहां देखें डिग्री लेने के लिए टॉप-10 यूनिवर्सिटीज

Send Push
Top MBA Universities in US: हायर एजुकेशन के लिए जब भी किसी सबसे अच्छे देश की बात होती है, तो उसमें अमेरिका का जिक्र जरूर होता है। अमेरिका एक ऐसा देश है, जहां आपको मैनेजमेंट से लेकर इंजीनियरिंग तक की पढ़ाई का मौका मिलता है। अमेरिका को 'मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन' (MBA) डिग्री लेने के लिए भी अच्छा देश माना जाता है। ये इस बात से साबित होता है कि दुनिया की टॉप MBA यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में अमेरिका के कई सारे संस्थानों को जगह मिली है।

Video



क्यूएस ने हाल ही में ग्लोबल MBA रैंकिंग जारी की है, जिसमें 2026 के लिए मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई के लिए दुनिया के टॉप MBA संस्थानों के नाम बताए गए हैं। इस रैंकिंग को तैयार करने के लिए रिटर्न ऑन इंवेस्टमेंट से लेकर एंप्लॉयबिलिटी यानी डिग्री मिलने के बाद रोजगार की संभावना जैसे फैक्टर्स का भी ध्यान रखा गया है। दुनिया के टॉप-10 MBA संस्थानों में छह अमेरिका से हैं। ये दिखाता है कि अमेरिका मैनेजमेंट और बिजनेस की पढ़ाई के लिए कितना अच्छा देश है।



अमेरिका की टॉप-10 MBA यूनिवर्सिटीज

अब यहां सवाल उठता है कि अगर किसी को अमेरिका में जाकर MBA करना है, तो उसे किस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहिए। इसका जवाब भी हमें क्यूएस ग्लोबल MBA रैकिंग में मिलता है। आइए जानते हैं कि अमेरिका में MBA के लिए टॉप-10 यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं।



  • व्हार्टन स्कूल (पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी)
  • हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (हार्वर्ड यूनिवर्सिटी)
  • स्लोन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (MIT)
  • स्टैनफर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस (स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी)
  • केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी)
  • कोलंबिया बिजनेस स्कूल (कोलंबिया यूनिवर्सिटी)
  • येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (येल यूनिवर्सिटी)
  • हास बिजनेस स्कूल (US बर्कले)
  • बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस (शिकागो यूनिवर्सिटी)
  • स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस (न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी)
MBA ग्रेजुएट्स की सैलरी कितनी है?

अमेरिका में MBA करने वाले स्टूडेंट्स को काफी अच्छी सैलरी दी जाती है। उन्हें कंसल्टिंग से लेकर मैनेजमेंट तक जैसे सेक्टर्स में जॉब मिलती है। यूएस ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिक्स (BLS) के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में MBA ग्रेजुएट्स की औसतन सालाना सैलरी लगभग 1,15,000 डॉलर (लगभघ 1 करोड़ रुपये) है। ये सैलरी इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप किस शहर में जॉब कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि कंसल्टिंग, मैनेजमेंट और टेक सेक्टर में सैलरी कम-ज्यादा भी हो सकती है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें